क्या आप अपने फोन की स्क्रीन बड़ी करना चाहते हैं? हमारा मतलब है कि क्या आप बड़ी स्क्रीन पर अपना फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं, जैसे कि TV पर? दरअसल कई बार होता है कि कुछ फोटो या वीडियो ऐसी होती हैं, जिन्हें सबके साथ बैठकर किसी बड़ी स्क्रीन पर देखने का दिल करता है। ऐसे में कई बार समझ ही नहीं आता कि टीवी से फोन को कनेक्ट कैसे किया जाए। चलिए फिर आज जल्दी कुछ तरीके समझ लेते हैं, जिनकी मदद से आप फोन की स्क्रीन बड़ी कर पाएंंगे यानी कि टीवी की बड़ी स्क्रीन पर अपना फोन चला पाएंगे।
Google या Android TV परअगर आपके पास घर में गूगल या Android स्मार्ट टीवी है, तो आप बहुत ही आसानी से टीवी पर अपने फोन को मिरर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन और टीवी को एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट कर लें। इसके बाद:
स्मार्ट टीवी की सेटिंग्स में जाकर Connected Devices पर टैप करें और Cast / Screen Mirroring या Input Source में जाकर Screen Mirroring ऑन करें। अब अपने फोन की सेटिंग्स में Cast को सर्च करें और उसे ऑन कर दें। इसके बाद दिख रहे उपलब्ध डिवाइसेज में से अपने TV को चुन लें। इसके बाद आपको अपने टीवी पर फोन की स्क्रीन दिखने लग जाएगी। अब आप फोन के जरिए टीवी पर जो देखना चाहें देख सकते हैं।
नॉन स्मार्ट टीवी परअगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है, तो आप दो तरीकों से अपने फोन को टीवी की स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं। इसके लिए या तो आप अपने नॉन स्मार्ट टीवी के साथ Fire Stick का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर HDMI Cable का। अगर आप Fire Stick का इस्तेमाल करते हैं, तो:
Fire TV Stick के रिमोट से Home बटन को कुछ देर के लिए दबा कर रखें। इसके बाद Quick Menu खुलेगा। अब “Mirroring” या “Screen Mirroring” पर क्लिक करें। अब आपको अपनी टीवी की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा कि Display Mirroring is enabled। अब अपने फोन में Cast को ऑन करके उसमें FireStick को चुन लें। अब आप आसानी से अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर मिरर कर पाएंगे।
HDMI Cable के जरिएअगर आपके पास न ही स्मार्ट टीवी और न ही Fire Stick जैसा कोई डिवाइस तो आपको एक Type C to HDMI केबल की जरूरत पड़ेगी। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर देख पाएंगे। इस केबल के एक सिरे पर टाइप सी कनेक्टर होता है और एक सिरे पर HDMI पोर्ट।
सबसे पहले इस केबल के Type C पोर्ट को फोन के चार्जिंग पोर्ट में लगा लें। अब HDMI पोर्ट वाले सिरे को TV के HDMI पोर्ट में लगाएं। इसके बाद TV के इनपुट सोर्स के तौर पर उस HDMI चैनल को चुनें जिसमें आपने केबल को कनेक्ट किया है। इसके बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन, टीवी की स्क्रीन पर नजर आने लगेगी।
Google या Android TV परअगर आपके पास घर में गूगल या Android स्मार्ट टीवी है, तो आप बहुत ही आसानी से टीवी पर अपने फोन को मिरर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन और टीवी को एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट कर लें। इसके बाद:
नॉन स्मार्ट टीवी परअगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है, तो आप दो तरीकों से अपने फोन को टीवी की स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं। इसके लिए या तो आप अपने नॉन स्मार्ट टीवी के साथ Fire Stick का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर HDMI Cable का। अगर आप Fire Stick का इस्तेमाल करते हैं, तो:
HDMI Cable के जरिएअगर आपके पास न ही स्मार्ट टीवी और न ही Fire Stick जैसा कोई डिवाइस तो आपको एक Type C to HDMI केबल की जरूरत पड़ेगी। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर देख पाएंगे। इस केबल के एक सिरे पर टाइप सी कनेक्टर होता है और एक सिरे पर HDMI पोर्ट।
You may also like

पति ने की मारपीट तो पत्नी ने दे दी जान, फतेहपुर में दहेज हत्या का आरोप, पुलिस जांच शुरू

फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे' रिलीज

पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में बात करते हैं राहुल गांधी: मनोज तिवारी

विदाई के बाद रोती-बिलखती पत्नी के मजे लेते दिखे पति देव, Viral Video देख लोग बोले - 'ये तो गया....'

Bihar: तेजस्वी यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधायक समेत 10 नेताओं को RJD से निकाला, सियासी हलचल तेज




