Next Story
Newszop

चेन्नई से दिल्ली तक... रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट पर उनकी IPL टीमों ने दिल खोलकर रख दिया

Send Push
नई दिल्ली: 38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने आज यानी 27 अगस्त को आईपीएल से संन्यास ले लिया है। अश्विन ने 16 साल तक आईपीएल खेला, जिसमें उन्होंने 187 विकेट लिए। वह आईपीएल इतिहास के महान गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, अश्विन ने 2024 दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने आईपीएल रिटायरमेंट का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने उसमें यह भी लिखा कि वह अब विभिन्न लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।



अश्विन के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए खास पोस्ट शेयर की है। बता दें कि अश्विन इन तीनों टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।



अश्विन को लेकर फ्रेंचाइजियों ने क्या कहा?

अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में भावुक सराहना की। सुपर किंग्स ने लिखा, ‘चेपक का अपना। कैरम-बॉल थिरुपुरा-सुंदरन! अंबुदेन की धूल भरी पिचों पर पीली जर्सी में अपने पहले रन-अप से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर स्पिन के पूर्ण प्रभुत्व तक, आपने हमें सब कुछ दिया है।’ फ्रेंचाइजी ने लिखा, ‘आपने हमारी विरासत को आधार बनाया है और किले चेपक को बेमिसाल बनाया है! आप वाकई कमाल करते हैं, अश्विन!’



दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन के लिए एक्स पर लिखा, 'आपने अंत तक हमें अंदाजा लगाने के लिए छोड़ दिया, बिल्कुल अपनी कैरम बॉल की तरह। संन्यास की बधाई, ऐश।'



राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा,' यह गेम तुम्हें मिस करेगा, एश अन्ना।'



रविचंद्रन अश्विन के करियर की एक झलक

आईपीएल में अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पदार्पण किया था। एक दशक के लंबे अंतराल के बाद 9.75 करोड़ रुपये में सुपरकिंग्स से दोबारा जुड़ने के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में इसी टीम की ओर से अपना आखिरी मैच खेला। अश्विन ने कुल मिलाकर 221 आईपीएल मैच में 30.22 की औसत से 187 विकेट लिए। अश्विन आईपीएल में सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।

(भाषा के इनपुट के साथ)
Loving Newspoint? Download the app now