लखीसराय: बिहार के लखीसराय से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की एक युवती ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि शिक्षक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और उसे प्रताड़ित किया। मंगलवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी अजय कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गया। 2021 में रिश्तेदार के घर मुलाकातपीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात धर्मवीर कुमार से 2021 में हुई थी। धर्मवीर बालगुदर, लखीसराय का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात हलसी में एक रिश्तेदार के घर हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और वे आपस में बातचीत करने लगे। पीड़िता बोकारो में रहने लगी। धर्मवीर अक्सर उससे मिलने बोकारो आता था। पीड़िता का आरोप है कि धर्मवीर ने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 17 लाख लेकर शादी फिक्सपीड़िता का कहना है कि धर्मवीर को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिल गई। उसे पता चला कि धर्मवीर के परिवार वाले उसकी शादी कहीं और तय कर रहे हैं। पीड़िता ने इसका विरोध किया। जिसके बाद 22 मई 2025 को धर्मवीर बोकारो पहुंचा और पीड़िता को अपने साथ लखीसराय ले आया। पीड़िता का आरोप है कि लखीसराय में धर्मवीर के परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की। उसने बताया कि घर वालों ने 17 लाख दहेज लेकर उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी। मामले की जांच में जुटी पुलिसइस मामले में एसपी अजय कुमार ने कहा कि पीड़िता और उनके परिजन कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि मामला बोकारो का बनता है। हालांकि, उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह यहां भी चाहे तो केस कर सकती है। इसके बाद उन्होंने पीड़िता को महिला थाना भेज दिया। वहीं महिला थाना की थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में एक आवेदन मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार से पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, कानपुर के कई हिस्से जुड़ेंगे मेट्रो से
मप्रः मुख्यमंत्री आज 'अहिल्या वाहिनी' प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली में होंगे शामिल
राजस्थान में कल होगी युद्ध जैसी मॉक ड्रिल! सभी जिलों में सायरन बजेंगे सायरन होगा ब्लैकआउट, एयर स्ट्राइक से बचने की होगी तैयारी
ऋतिक रोशन की अगली फिल्म केजीएफ निर्माताओं के संग
घरों का भी बनेगा आधार? जानें क्या है भारत का डिजिटल एड्रेस सिस्टम और कैसे बदलेगा ये हमारी जिंदगी