भोपालः मध्यप्रदेश में अब मानसून पूरे जिलों में फैल गया है। इसके प्रभाव से अधिकांश जिलों में बुधवार को खूब बारिश हुई। कई जिलों में तो अतिभारी बारिश की स्थिति बनी। 24 घंटों के दौरान तो गुना में 125 मिली मीटर पानी बरस गया। सिवनी में भी लगातार बारिश हुई।
बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक बैतूल में 6, भोपाल में चार, दतिया में एक, गुना में 7, ग्वालियर में 7, नर्मदा पुरम में 0.8, इंदौर में 0.4, रतलाम में 13, शिवपुरी में पांच, शिवपुरी में 15, उज्जैन में 13, मंडला में 0.3, सीधी में 4 और बालाघाट में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुईं।
जिलों में बारिश के आंकड़े
बुधवार की स्थिति में पिछले 24 घंटे की आंकड़ा देखें तो गुना में 125 मिमी, सिवनी में 59.8 मिलीमीटर पानी बरस गया। बालाघाट में 50.4, उमरिया में 13.2, टीकमगढ़ में 9, सीधी में 44.6, सतना में 14, सागर में 1.2, रीवा में 3.1, नौगांव में 2.8, नरसिंहपुर में 13, मंडला में 18.4, खजुराहो में चार, जबलपुर में 16, दमोह में चार, छिंदवाड़ा में 12.4, उज्जैन में 5.6, शिवपुरी में 27, रतलाम में 22, रायसेन में 14.4, पचमढ़ी में 38.2, खंडवा में 6, इंदौर में 0.5, नर्मदा पुर में 12.1, ग्वालियर में 7.4, गुना में 125, इंदौर में 16.5, नर्मदापुरम में 12.01, ग्वालियर में 7.4, दतिया में चार, भोपाल में 77 और बैतूल में 50.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
मानसून से तापमान में आई गिरावट
बारिश के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है। भोपाल में अधिकतम तापमान 28.4, ग्वालियर में 32.1, इंदौर में 30.4, शिवपुरी में 33, उज्जैन में 29, मंडला में 28.7, जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर और सिंगरौली जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, शिवपुरी, डिंडोरी, सिवनी सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में कई दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक बैतूल में 6, भोपाल में चार, दतिया में एक, गुना में 7, ग्वालियर में 7, नर्मदा पुरम में 0.8, इंदौर में 0.4, रतलाम में 13, शिवपुरी में पांच, शिवपुरी में 15, उज्जैन में 13, मंडला में 0.3, सीधी में 4 और बालाघाट में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुईं।
जिलों में बारिश के आंकड़े
बुधवार की स्थिति में पिछले 24 घंटे की आंकड़ा देखें तो गुना में 125 मिमी, सिवनी में 59.8 मिलीमीटर पानी बरस गया। बालाघाट में 50.4, उमरिया में 13.2, टीकमगढ़ में 9, सीधी में 44.6, सतना में 14, सागर में 1.2, रीवा में 3.1, नौगांव में 2.8, नरसिंहपुर में 13, मंडला में 18.4, खजुराहो में चार, जबलपुर में 16, दमोह में चार, छिंदवाड़ा में 12.4, उज्जैन में 5.6, शिवपुरी में 27, रतलाम में 22, रायसेन में 14.4, पचमढ़ी में 38.2, खंडवा में 6, इंदौर में 0.5, नर्मदा पुर में 12.1, ग्वालियर में 7.4, गुना में 125, इंदौर में 16.5, नर्मदापुरम में 12.01, ग्वालियर में 7.4, दतिया में चार, भोपाल में 77 और बैतूल में 50.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
मानसून से तापमान में आई गिरावट
बारिश के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है। भोपाल में अधिकतम तापमान 28.4, ग्वालियर में 32.1, इंदौर में 30.4, शिवपुरी में 33, उज्जैन में 29, मंडला में 28.7, जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर और सिंगरौली जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, शिवपुरी, डिंडोरी, सिवनी सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में कई दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
You may also like
बरहोला छात्रशाला में मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
राजस्थान में सियासी भूचाल! गहलोत-जूली के कदमों से डगमगाई डोटासरा की कुर्सी! बेनीवाल के विवादित बयान पर मंत्री बेढम ने किया पलटवार
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज 'महिला मॉक पार्लियामेंट' का आयोजन
Petrol-Diesel Price: लेने जा रहे हैं आप भी पेट्रोल और डीजल तो राजस्थान में जान ले आज क्या हैं दोनों के भाव