नई दिल्ली: मंगलवार को अपनी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन कर इंडिया ब्लॉक की ओर से किए गए प्रदर्शन पर बिहार की मिंता देवी की ओर से नाराजगी जताए जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में पूरा विपक्ष 'वोट चोरी' प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में इंडिया ब्लॉक के हाथ मिंता देवी नाम की एक मतदाता की उम्र में विसंगति हाथ लग गई। विपक्ष ने उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में मिंता देवी ने माना कि जन्म का साल लिखे जाने में गलती हो गई और उन्होंने इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे विपक्षी दल के नेताओं की जमकर लताड़ लगा दी। इसके बाद रिजिजू ने कांग्रेस से पूछ लिया है कि क्या मिंता देवी का मजाक उड़ाने के लिए वह देश से माफी मांगेगी?
रिजिजू ने पूछा-क्या कांग्रेस देश से माफी मांगेगी?'
एक एक्स पोस्ट में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा है, 'पूरे दिन कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने मिंता देवी की तस्वीर का इस्तेमाल किया, उनका यह कहकर मजाक उड़ाया कि वह 124 साल की हैं!...क्या कांग्रेस देश से माफी मांगेगी?' रिजिजू ने कर्नाटक के मंत्री केएन रजन्ना को बर्खास्त किए जाने को लेकर भी कांग्रेस की खिंचाई की और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने माना कि राज्य में कांग्रेस के कार्यकाल में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हुईं। उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री ने भी अपनी ही कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है।'
राहुल,प्रियंका को किसने अधिकार दिया- मिंता देवी
रिजिजू ने अपने एक्स पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा रिपोर्टरों के सामने दावा कर रही हैं कि संशोधित वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ियां हैं और फर्जी मतदाताओं के नाम लगाए गए हैं। उनके इन्हीं दावों के बाद मिंता देवी की प्रतिक्रिया भी है जिसमें वो कह रही हैं, "प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेरे कौन होते हैं? उनको अधिकार किसने दिया कि मेरे नाम, मेरी तस्वीर लगाकर टी-शर्ट पहनें? क्यों...कारण क्या है...वे कौन होते हैं? उनको अधिकार दिया किसने?"
मिंता देवी एपिसोड में कांग्रेस की बड़ी किरकिरी
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर एसआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया। मिंता देवी बिहार की निवासी हैं। टी-शर्ट में मिंता देवी की तस्वीर के साथ लिखा था '124 नॉट आउट'। दरअसल, मिंता देवी का जन्म 1990 में हुआ है, लेकिन कथित रूप से चुनाव आयोग के कर्मचारियों की भूल से यह 1900 हो गया है। इसी वजह से उनकी उम्र 124 छप गया और कांग्रेस ने इसे अपने आरोपों के लिए लिए बहुत बड़ा सबूत समझ लिया। लेकिन, मिंता देवी की सफाई के बाद विपक्ष को बैकफुट पर आना पड़ा और बीजेपी को पलटवार का मौका मिल गया।
रिजिजू ने पूछा-क्या कांग्रेस देश से माफी मांगेगी?'
एक एक्स पोस्ट में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा है, 'पूरे दिन कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने मिंता देवी की तस्वीर का इस्तेमाल किया, उनका यह कहकर मजाक उड़ाया कि वह 124 साल की हैं!...क्या कांग्रेस देश से माफी मांगेगी?' रिजिजू ने कर्नाटक के मंत्री केएन रजन्ना को बर्खास्त किए जाने को लेकर भी कांग्रेस की खिंचाई की और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने माना कि राज्य में कांग्रेस के कार्यकाल में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हुईं। उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री ने भी अपनी ही कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है।'
Whole day Congress and opposition MPs used the photo of Minta Devi, mocked her that she is 124 years old! Congress Minister in Karnataka has also accused his own Congress Govt. Will Congress apologize to the nation? pic.twitter.com/lcOGBlAYPC
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 13, 2025
राहुल,प्रियंका को किसने अधिकार दिया- मिंता देवी
रिजिजू ने अपने एक्स पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा रिपोर्टरों के सामने दावा कर रही हैं कि संशोधित वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ियां हैं और फर्जी मतदाताओं के नाम लगाए गए हैं। उनके इन्हीं दावों के बाद मिंता देवी की प्रतिक्रिया भी है जिसमें वो कह रही हैं, "प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेरे कौन होते हैं? उनको अधिकार किसने दिया कि मेरे नाम, मेरी तस्वीर लगाकर टी-शर्ट पहनें? क्यों...कारण क्या है...वे कौन होते हैं? उनको अधिकार दिया किसने?"
मिंता देवी एपिसोड में कांग्रेस की बड़ी किरकिरी
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर एसआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया। मिंता देवी बिहार की निवासी हैं। टी-शर्ट में मिंता देवी की तस्वीर के साथ लिखा था '124 नॉट आउट'। दरअसल, मिंता देवी का जन्म 1990 में हुआ है, लेकिन कथित रूप से चुनाव आयोग के कर्मचारियों की भूल से यह 1900 हो गया है। इसी वजह से उनकी उम्र 124 छप गया और कांग्रेस ने इसे अपने आरोपों के लिए लिए बहुत बड़ा सबूत समझ लिया। लेकिन, मिंता देवी की सफाई के बाद विपक्ष को बैकफुट पर आना पड़ा और बीजेपी को पलटवार का मौका मिल गया।
You may also like
मेरी जान को खतरा है, मैं नहीं आ सकता..., महाराष्ट्र की कोर्ट को राहुल गांधी ने किया मना, जानें पूरा मामला
यूएन जनरल असेंबली में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे या नहीं....जानें क्या है अंदर की बात?
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विजन 2047' पर ऐतिहासिक चर्चा, मंत्रियों ने 'विकसित यूपी' का खाका प्रस्तुत किया
खोल रखी थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा हैˈ कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं