सुनीता आहूजा और गोविंदा का रिश्ता अब चार दीवारी में नहीं रहा। दुनिया के सामने आकर खड़ा हो गया है। एक्टर की पत्नी लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं और उनके संग रिश्तों के बारे में बोल रही हैं। उन्होंने एक्टर को खराब पति कहा है और उन पर बेवफाई का आरोप भी लगाया है। अब वह बता रही हैं कि गोविंदा से उन्होंने अपनी दूसरी शादी कराने का भी जिक्र किया है। क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
सुनीता आहूजा ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में काफी सारी बातें कीं। इंटरव्यूवर ने सवाल किया कि क्या वह और गोविंदा कभी घर पर बैठकर आपस में बात नहीं करते? दोनों इंटरव्यूज देते हैं लेकिन घर पर आमने-सामने चीजें क्यों नहीं सुलझाते तो वह कहती हैं, 'वह तो मुझे बच्चा बोलता है ना, उसने कहा है न कि मेरे बच्चे मेरा ही ख्याल रखते हैं। तो हम तो वही करते हैं जो पिताजी (गोविंदा) सिखाते हैं।'
गोविंदा से सुनीता ने शादी कराने के लिए कहा
सुनीता आहूजा ने कहा, 'मैंने गोविंदा को एक बार बोला कि तू हर जगह बोलता है कि मैं बड़ी नहीं हुई हूं। मैं तेरी बच्ची जैसी हूं, तो मैंने बोला कि अगर तुझे मैं टीना से बड़ी लगती हूं तो मेरा शादी करा दे न यार। अगर तेरे तीन बच्चे हैं- सुनीता-टीना और यश, तो सबसे बड़ी बच्ची तो मैं ही हुई ना। तेरी बेटी हूं मैं तो मेरा शादी करा दे ना किसी अच्छे लड़के से यार। तो बोलता है कि यही रह गया है ढूंढ लो अपने लिए।'
सिर्फ 3 लोगों की पार्टीज में जाती हैं सुनीता आहूजा
सुनीता ने बताया कि वह बॉलीवुड की किसी पार्टीज में नहीं जातीं। सिवाए शिल्पा शेट्टी, मनीषा कोइराला और रमेष तोरानी के यहां जाने के। क्योंकि शिल्पा को बहुत प्यार करती हैं। मनीषा और वह नेपाली हैं और रमेश तोरानी से भी अच्छा रिश्ता है। इनके अलावा, वह किसी के यहां नहीं जातीं।
सुनीता आहूजा ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में काफी सारी बातें कीं। इंटरव्यूवर ने सवाल किया कि क्या वह और गोविंदा कभी घर पर बैठकर आपस में बात नहीं करते? दोनों इंटरव्यूज देते हैं लेकिन घर पर आमने-सामने चीजें क्यों नहीं सुलझाते तो वह कहती हैं, 'वह तो मुझे बच्चा बोलता है ना, उसने कहा है न कि मेरे बच्चे मेरा ही ख्याल रखते हैं। तो हम तो वही करते हैं जो पिताजी (गोविंदा) सिखाते हैं।'
गोविंदा से सुनीता ने शादी कराने के लिए कहा
सुनीता आहूजा ने कहा, 'मैंने गोविंदा को एक बार बोला कि तू हर जगह बोलता है कि मैं बड़ी नहीं हुई हूं। मैं तेरी बच्ची जैसी हूं, तो मैंने बोला कि अगर तुझे मैं टीना से बड़ी लगती हूं तो मेरा शादी करा दे न यार। अगर तेरे तीन बच्चे हैं- सुनीता-टीना और यश, तो सबसे बड़ी बच्ची तो मैं ही हुई ना। तेरी बेटी हूं मैं तो मेरा शादी करा दे ना किसी अच्छे लड़के से यार। तो बोलता है कि यही रह गया है ढूंढ लो अपने लिए।'
सिर्फ 3 लोगों की पार्टीज में जाती हैं सुनीता आहूजा
सुनीता ने बताया कि वह बॉलीवुड की किसी पार्टीज में नहीं जातीं। सिवाए शिल्पा शेट्टी, मनीषा कोइराला और रमेष तोरानी के यहां जाने के। क्योंकि शिल्पा को बहुत प्यार करती हैं। मनीषा और वह नेपाली हैं और रमेश तोरानी से भी अच्छा रिश्ता है। इनके अलावा, वह किसी के यहां नहीं जातीं।
You may also like

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

भारत में नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान कर रहा पढ़े-लिखे लोगों का ब्रेनवॉश

प्रयागराज पुलिस ने भूमिपूजन कर माघ मेले का किया शुभारम्भ

'बिरयानी फॉर आतंकवादी', कर्नाटक की जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया

एक ऐसाˈ देश जहाँ दुल्हन की तरह बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!﹒




