Next Story
Newszop

बिहार विधानसभा से 'मां जानकी मंदिर' के निर्माण वाला विधेयक पास, 882 करोड़ खर्च कर रही सरकार

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा ने 'मां जानकी मंदिर' के निर्माण और पुनर्विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए बिहार हिंदू धार्मिक न्यास (संशोधन) विधेयक 2025 मंगलवार को पारित कर दिया। ये मंदिर सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में देवी सीता के जन्मस्थान पर स्थित है। राज्य के विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने विधेयक प्रस्तुत किया और इसे बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर विपक्ष की ओर से चर्चा की मांग को लेकर किए गए हंगामे के बीच ध्वनिमत से पारित किया गया। विधेयक के कानून बनने बाद मौजूदा मंदिर न्यास भंग हो जाएगा और मंदिर के विकास और प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की गठित एक नई समिति को सौंप दी जाएगी।





'मां जानकी मंदिर' के निर्माण वाला विधेयक पासबिहार सरकार ने पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय न्याय का हाल में गठन किया है। मंदिर के वर्तमान महंत को भी इस नई समिति में शामिल किया गया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने पुनौरा धाम जानकी मंदिर के समग्र विकास के लिए हाल में 882 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को मंजूरी दी है। इसमें से लगभग 137 करोड़ रुपये पुराने पुनौरा धाम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार पर और 728 करोड़ रुपये मंदिर के आसपास पर्यटक आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च किए जाएंगे। शेष राशि आधारभूत ढांचे के रखरखाव पर आगामी दस वर्षों में खर्च की जाएगी।





श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर सबकुछबिहार हिंदू धार्मिक न्यास (संशोधन) विधेयक 2025 में कहा गया है कि समग्र विकास अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर किया जाएगा। बिहार कैबिनेट ने हाल में नोएडा स्थित निजी कंपनी एम/एस डिजाइन एसोसिएट्स इंक को 'पुनौरा धाम जानकी मंदिर' के विकास के लिए डिजाइन सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है।





हंगामे के बीच बिहार विधानसभा से 4 विधेयक पाससीतामढ़ी जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित पुनौरा धाम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। विधानसभा ने इसके अलावा बिहार वस्तु एवं सेवा कर (प्रथम संशोधन) विधेयक-2025, बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक 2025, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) विधेयक 2025 को भी पारित किया।

इनपुट- भाषा

Loving Newspoint? Download the app now