पटना/वैशाली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुबाने की चाल रहे हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की फिर से सरकार बनने पर वो अपने किसी 'चेले' को मुख्यमंत्री बना देंगे और नीतीश को घर बैठा देंगे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में ये कटाक्ष भी किया कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश को इस तरह 'गायब' कर दिया है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पटना में रविवार को हुए प्रधानमंत्री के रोड शो का उल्लेख करते हुए कहा, 'नीतीश जी कहां थे, नहीं दिखे। राजग सरकार बनाने की बात करने वालों ने उन्हें गायब कर दिया। इतना गायब कर दिए, उनको मुख्यमंत्री बनाने का नाम नहीं लेते।'   
   
   
मल्लिकार्जुन खरगे को नीतीश की चिंता?कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया, 'चुनाव के बाद क्या होगा, मैं नहीं कह सकता। मोदी जी नीतीश जी को डुबाने की चाल चल रहे हैं।' उन्होंने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार को 'हाईजैक' कर लिया गया है और चुनाव के बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के रोडशो में जनता दल (यू) की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हुए थे। इससे पहले, खरगे ने वैशाली में एक जनसभा में कहा, 'अब ये (नीतीश) मोदी की गोद में बैठे हैं। यह लिखकर रख लो वह (प्रधानमंत्री) नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वह अपने किसी चेले को बना देंगे और कहेंगे कि नीतीश जी, आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम करिए, हम आपकी औषधि का इंतजाम करते हैं।'
   
     
पीएम की भाषा पर 'खरगे सवाल'राजद की ओर से कांग्रेस की कनपटी पर 'कट्टा रखकर' मुख्यमंत्री पद छीनने संबंधी प्रधानमंत्री के आरोपों पर खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में तंज कसा, 'क्या जब राजद ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखा, तो नरेन्द्र मोदी वहां मौजूद थे?' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। न कांग्रेस को कोई डरा सकता है न कांग्रेस किसी से डरने वाली है। हमारा महागठबंधन सम्मान और दोस्ती के साथ आगे बढ़ रहा है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने राजग के घोषणापत्र को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, 'ये लोग घोषणापत्र जारी करने आए तो सिर्फ 36 सेकंड में प्रेस वार्ता खत्म कर दी। 20 साल से शासन में हैं दो मिनट तो रुक जाते।'
   
   
'प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार हैं'खरगे ने कहा, 'दो दशकों से बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार है और 11 वर्ष से मोदी जी केंद्र में हैं। आज अगर मुद्दों की बात करें तो बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याएं, महंगाई, बेरोज़गारी, बढ़ता पलायन और आर्थिक असमानता है।' कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी 'झूठों के सरदार' हैं और हर जगह जाकर झूठी बातें बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश 20 साल से बिहार में सरकार चलाने के बाद भी 'जंगलराज' की बात करते हैं। खरगे का कहना था, 'प्रधानमंत्री मोदी बिहार आकर महापुरुषों के ऊपर टिप्पणी करते हैं, किसानों की एमएसपी पर चर्चा नहीं करते, महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते। मोदी जी, आपका काम सिर्फ विपक्ष को गाली देना नहीं है, देश को रास्ता दिखाना है।'
   
   
'10 हजार की लालच में नहीं आएंगी महिलाएं'उन्होंने महागठबंधन के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बनने पर इन पर पूरी तरह अमल किया जाएगा। खरगे ने कहा, 'बिहार में चुनाव आते ही नीतीश जी ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए और सोचा कि महिलाएं इनको वोट दे देंगी। लेकिन बिहार के लोग इतने होशियार हैं कि कोई अगर उनके खाते में 10 लाख रुपये भी डालेगा, तब भी वह सोच-समझकर ही वोट देंगे।' उन्होंने सवाल किया कि 10 हजार रुपये देने की बात भाजपा-जदयू को 20 साल में याद क्यों नहीं आई? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जनता जानती है कि यह चुनावी घोषणा है।' खरगे ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी युवाओं के लिए गंभीर नहीं हैं।
   
   
'सत्ता मिलने पर और भी डिप्टी सीएम हो सकते हैं'उनका कहना था, 'रोजगार के नाम पर मोदी पहले कहते थे कि 'पकौड़ा तलो' और अब कहते हैं 'रील बनाओ'। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उन्हें ठोस कदम उठाना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि वे आगे क्या करने वाले हैं।' महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए सिर्फ एक नाम घोषित करने से जुड़े सवाल पर खरगे ने कहा कि सरकार बनने पर इस बारे में फैसला होगा कि कितने उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।
इनपुट- भाषा
  
मल्लिकार्जुन खरगे को नीतीश की चिंता?कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया, 'चुनाव के बाद क्या होगा, मैं नहीं कह सकता। मोदी जी नीतीश जी को डुबाने की चाल चल रहे हैं।' उन्होंने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार को 'हाईजैक' कर लिया गया है और चुनाव के बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के रोडशो में जनता दल (यू) की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हुए थे। इससे पहले, खरगे ने वैशाली में एक जनसभा में कहा, 'अब ये (नीतीश) मोदी की गोद में बैठे हैं। यह लिखकर रख लो वह (प्रधानमंत्री) नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वह अपने किसी चेले को बना देंगे और कहेंगे कि नीतीश जी, आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम करिए, हम आपकी औषधि का इंतजाम करते हैं।'
पीएम की भाषा पर 'खरगे सवाल'राजद की ओर से कांग्रेस की कनपटी पर 'कट्टा रखकर' मुख्यमंत्री पद छीनने संबंधी प्रधानमंत्री के आरोपों पर खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में तंज कसा, 'क्या जब राजद ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखा, तो नरेन्द्र मोदी वहां मौजूद थे?' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। न कांग्रेस को कोई डरा सकता है न कांग्रेस किसी से डरने वाली है। हमारा महागठबंधन सम्मान और दोस्ती के साथ आगे बढ़ रहा है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने राजग के घोषणापत्र को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, 'ये लोग घोषणापत्र जारी करने आए तो सिर्फ 36 सेकंड में प्रेस वार्ता खत्म कर दी। 20 साल से शासन में हैं दो मिनट तो रुक जाते।'
'प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार हैं'खरगे ने कहा, 'दो दशकों से बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार है और 11 वर्ष से मोदी जी केंद्र में हैं। आज अगर मुद्दों की बात करें तो बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याएं, महंगाई, बेरोज़गारी, बढ़ता पलायन और आर्थिक असमानता है।' कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी 'झूठों के सरदार' हैं और हर जगह जाकर झूठी बातें बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश 20 साल से बिहार में सरकार चलाने के बाद भी 'जंगलराज' की बात करते हैं। खरगे का कहना था, 'प्रधानमंत्री मोदी बिहार आकर महापुरुषों के ऊपर टिप्पणी करते हैं, किसानों की एमएसपी पर चर्चा नहीं करते, महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते। मोदी जी, आपका काम सिर्फ विपक्ष को गाली देना नहीं है, देश को रास्ता दिखाना है।'
'10 हजार की लालच में नहीं आएंगी महिलाएं'उन्होंने महागठबंधन के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बनने पर इन पर पूरी तरह अमल किया जाएगा। खरगे ने कहा, 'बिहार में चुनाव आते ही नीतीश जी ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए और सोचा कि महिलाएं इनको वोट दे देंगी। लेकिन बिहार के लोग इतने होशियार हैं कि कोई अगर उनके खाते में 10 लाख रुपये भी डालेगा, तब भी वह सोच-समझकर ही वोट देंगे।' उन्होंने सवाल किया कि 10 हजार रुपये देने की बात भाजपा-जदयू को 20 साल में याद क्यों नहीं आई? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जनता जानती है कि यह चुनावी घोषणा है।' खरगे ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी युवाओं के लिए गंभीर नहीं हैं।
'सत्ता मिलने पर और भी डिप्टी सीएम हो सकते हैं'उनका कहना था, 'रोजगार के नाम पर मोदी पहले कहते थे कि 'पकौड़ा तलो' और अब कहते हैं 'रील बनाओ'। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उन्हें ठोस कदम उठाना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि वे आगे क्या करने वाले हैं।' महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए सिर्फ एक नाम घोषित करने से जुड़े सवाल पर खरगे ने कहा कि सरकार बनने पर इस बारे में फैसला होगा कि कितने उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।
इनपुट- भाषा
You may also like

बंगाल में SIR पर संग्राम, सड़क पर ममता का मार्च, कहा- बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर झूठी खबरें फैला रही बीजेपी

मणिपुर : असम राइफल्स ने 30 एकड़ अफीम की खेती उजाड़ी, करोड़ों का मादक पदार्थ नष्ट

ग्वादर से गल्फ तक ड्रग्स का रूट: कैसे समुद्री मार्ग से पाकिस्तान चला रहा है अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों का कारोबार, जाने कैसे ?

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनीं लौरा वोल्वार्ड्ट

दिल्ली: फर्श बाजार में घर के बाहर चली गोली, रंगदारी की कॉल का दावा




