नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में आज भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। कहीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तो कहीं पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया गया।पहलगाम में हुए 26 टूरिस्टों के नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहेंगे। व्यापारियों के सभी संगठनों ने बाजार बंद का समर्थन किया है। आजादपुर मंडी ने 26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे के लिए मंडी बंद रखने की घोषणा की है। मंडी के आढ़तियों ने बंद में सहयोग देने की अपील की है। मुख्य बाजार बंद का यह मतलब कतई न निकाला जाए कि शुक्रवार को पूरी दिल्ली बंद है, बाजारों को छोड़कर बाकी संस्थान खुले रहेंगे। 100 से ज्यादा बाजार रहेंगे बंद CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार 25 अप्रैल को बंद रहेंगे। सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटियामहल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल ऐंड ऑयल असोसिएशन खारी बावली, केमिकल असोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन असोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लॉथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल असोसिएशन, किराना कमिटी खारी बावली, मोरी गेट और डिप्टी गंज बर्तन बाजार आदि व्यापारी संगठनों ने 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली बंद का समर्थन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांगटिंबर मर्चेट एंड ट्रेडर्स असोएिशन, लोनी रोड के प्रधान मनीष मित्तल ने बताया कि पहलगाम में हुई 26 टूरिस्टों की हत्या से मार्केट का हर एक कारोबारी दुखी है। इस नरसंहार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए सभी कारोबारियों ने स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखने की सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। काली पट्टी बांधकर निकाला कैंडल मार्चपहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारी संगठनों की संस्था सीटीआई के बैनर तले व्यापारियों ने कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च भी निकाला। विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च में सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार और करोल बाग समेत पूरी दिल्ली के व्यापारी शामिल हुए। सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों में पहलगाम घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। आईपैक्स भवन में श्रद्धांजलि सभा और हवन का आयोजनलायंस क्लब द्वारा आइपैक्स भवन में मृतक टूरिस्टों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा के साथ हवन का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश बिंदल ने मांग की अब ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे यह झगड़ा हमेशा के लिए समाप्त हो जाए। गुलाम कश्मीर को भारत में शामिल करना ही मृतकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर आर्यसमाज के मंत्री शिव शंकर गुप्ता, आरडी इत्पल, बीजेपी की मंत्री सविता टंडन, उमेश जैन, मदन खत्री, सुरेश मित्तल, विकास बंसल, योगेंद्र बंसल और सतेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कश्मीरी पंडितों ने किया जंतर मंतर पर प्रदर्शनपहलगाम में टूरिस्टों की नृशंस हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जंतर मंतर “हिंदू नरसंहार बंद करो” के नारों से गूंज उठा। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए। इस मौके पर यूथ फॉर पनुन कश्मीर के विथल चौधरी, रूट्स इन कश्मीर के अमित रैना, कश्मीरी समिति दिल्ली के सुमेर क्रुंगू और पनुन कश्मीर के कमल हक सहित भारी संख्या में कश्मीरी पंडित शामिल हुए। एनजीटी ने भी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना कीराष्ट्रीय हरित अधिकरण ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हमले की निंदा की और मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय और असामयिक क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। लोगों ने शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। साकेत कोर्ट में शोक सभा का आयोजनसाकेत कोर्ट के परिसर में 26 नागरिकों की बेरहमी से हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। साकेत कोर्ट बार असोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने बताया कि शोक सभा में भारी संख्या में वकीलों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सनातन धर्म महासभा ने की बैठकमहासभा के मंत्री सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा बेकसूर सैलानियों के नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है जल्द से जल्द पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जा कर आतंकवाद का समूल नाश किया जाए। सनातन धर्म महासभा दिल्ली दिवंगत सैलानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करती है, और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। हमले की घोर निंदा दिल्ली के प्रमुख सहकारी संस्थान दिल्ली मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की सभा में पहलगाम में हुए नरसंहार की घोर निंदा की गई। संस्था के चेतन शर्मा और जगमोहन गोटेवाले ने कहा कि हमारी सोसाइटी आगामी 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली बंद का पूरा समर्थन करेगी। शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दीगवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा जंतर मंतर पर आतंकी हमले में हताहत हुए निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। संस्था के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा कि पूरा शिक्षक समाज इस अमानवीय कृत्य से अत्यंत आहत और आक्रोशित है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर सिंह छिकारा ने उपस्थित शिक्षकों से दो मिनट का मौन रखवाया। कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान का झंड़ा जलायायूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में करावल नगर शेरपुर चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। इस अवसर पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कैंडल मार्च में शामिल लोगों को संबोधित भी किया। पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर BJP का प्रदर्शनपहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को बीजेपी और एंटी टेरर ऐक्शन फोरम ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि आतंक के आगे भारत नहीं झुकेगा। प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन, सतीश उपाध्याय और प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल शामिल रहे। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। साउथ दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जिन लोगों ने यह हमला करवाया है या इसकी साजिश रची है, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक सजा मिलेगी। 'आतंकियों ने जो हरकत की है, उसका...'कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि देशवासियों में इस हमले को लेकर गुस्सा है। आतंकियों ने जो हरकत की है, उसका माकूल जवाब मिलेगा। किसी का जाति-धर्म पूछकर निर्दोषों का कत्लेआम करने वालों को उसी भाषा में जवाब मिलेगा। जिस तरह से सरकार ने पुलवामा हमले का जवाब दिया था, उसी तहर से पहलगाम हमले का भी जवाब दिया जाएगा। भारत ने अभी सिर्फ सिधु नदी का पानी बंद किया है, वीजा रद्द किया है और पाकिस्तानी एंबेसी में स्टाफ की संख्या कम की है। आगे की कार्रवाई इससे भी ठोस होगी। सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस के लोग, जो हमें धर्मनिरपेक्षता का जो पाठ पढ़ाते हैं, वह अगर अब भी एकजुट नहीं हुए तो परिणाम इससे भी भयावह हो सकते हैं। हमारा विरोध आज पाकिस्तानी उच्चायोग के लोगों से भी है, जो देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं। लोगों में भारी गुस्सासाउथ दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में भारी गुस्सा है। कश्मीर में धारा-370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग जिस तरह बढ़ रहा है, वह देश विरोधियों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए पर्यटकों पर हमला किया गया, ताकि लोगों में खौफ पैदा हो। लोग यह कहते थे कि जम्मू-कश्मीर के कुछ लोग आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, लेकिन अब कश्मीर के लोग भी यह मानते हैं कि हालात बदल गए हैं। यही वजह है कि देश के तमाम राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकियों के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। इस घटना के बाद यह साबित हो गया है कि जम्मू-कश्मीर की जनता पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से बहुत गुस्से में है। कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ डीयू में प्रदर्शन दिल्ली यूनिवर्सिटी में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुआ। नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आर्ट्स फैकल्टी के बाहर 'संविधान वॉक' का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने किया। बड़ी संख्या में डीयू समेत अलग-अलग यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए, सभी ने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी। यूनियन ने बताया कि यह जो न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है। निकाली पदयात्रापदयात्रा की शुरुआत से पहले वरुण चौधरी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह वॉक आतंकवाद के बढ़ते खतरे और केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ एक सशक्त संदेश है। जब पूरा देश कश्मीर में हुई निर्दोषों की हत्या पर शोक में है, तब देश के गृह मंत्री राजनीतिक बदले की भावना में व्यस्त हैं। यह घोर विफलता है और इसके लिए अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। चौधरी ने कहा, अगर विपक्ष और खासतौर पर राहुल गांधी को बदनाम करने में जिस स्तर की ऊर्जा और संसाधन सरकार लगा रही है, उसका थोड़ा सा भी हिस्सा अगर राष्ट्रीय सुरक्षा पर लगाया गया होता, तो यह दुखद घटना रोकी जा सकती थी। उन्होंने कहा, एनएसयूआई आतंकवाद के खिलाफ है और संविधान के साथ है। संविधान वॉक ने जातिगत भेदभाव, बेरोजगारी, परीक्षा पेपर लीक और लोकतांत्रिक संस्थानों पर हो रहे हमलों के खिलाफ भी आवाज उठाई।
You may also like
पाक पत्रकार ने पहलगाम पर किया सवाल, US प्रवक्ता ने किया नजरअंदाज, कहा-हम भारत के साथ...
Jharkhand: होटल में युवती के साथ बना लिए शारीरिक संबंध, फिर करने लगा ऐसा...
नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
थाईलैंड : पुलिस विमान समुद्र में गिरा, छह लोगों की मौत
विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, सूरत कोर्ट ने जारी किया नोटिस