US University With Most Foreign Student: अमेरिका में 11 लाख से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ओपन डोर्स के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिलती है। इसमें तीन लाख से ज्यादा भारतीय भी शामिल है। अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए पॉपुलर यूनिवर्सिटीज की जब भी बात होती है, तो हमारे मन में हार्वर्ड, स्टैनफर्ड, MIT जैसे संस्थान ही आते हैं। इसकी एक वजह ये है कि दुनिया के टॉप संस्थानों में इनकी गिनती होती है। दुनिया के कोने-कोने से छात्र इनमें एडमिशन लेने आते हैं।हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में विदेशी छात्रों की संख्या और अनुपात के मामले में हार्वर्ड-स्टैनफर्ड जैसे नामी संस्थान एक अन्य यूनिवर्सिटी से काफी पीछे हैं। अमेरिका में विदेशी छात्रों के बीच जो यूनिवर्सिटी सबसे ज्यादा पॉपुलर है, उसका नाम शायद आपने सुना भी नहीं होगा। इस यूनिवर्सिटी से कई नामी लोगों ने पढ़ाई की है और हर साल यहां दुनियाभर से छात्र पढ़ाई करने आते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस यूनिवर्सिटी का नाम क्या है और यहां कितने छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अमेरिका की सबसे पॉपुलर यूनिवर्सिटी कौन सी है?न्यूयॉर्क सिटी में स्थित द न्यू स्कूल अमेरिका में विदेशी छात्रों के सबसे ज्यादा पॉपुलर संस्थान है। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक, अकेडमिक ईयर 2023-24 में यहां पढ़ने वाले 6,860 छात्रों में से 34.39% विदेशी छात्र थे। इस तरह द न्यू स्कूल में विदेशी छात्रों की संख्या करीब 2300 है। बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में इसे अमेरिका भर में 204वां स्थान मिला है। इसके बाद भी यहां पढ़ने के लिए विदेशी छात्र पहुंच रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी में औसतन ट्यूशन फीस 58,670 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) है। 1919 में हुई थी द न्यू स्कूल की स्थापनान्यू स्कूल न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसकी शुरुआत 1919 में 'द न्यू स्कूल फॉर सोशल रिसर्च' के नाम से हुई थी। इसका मकसद था एकेडमिक फ्रीडम और इंटेलेक्चुअल इंक्वायरी को बढ़ावा देना, यानी लोगों को खुलकर सोचने और सीखने का मौका मिले। तब से यह यूनिवर्सिटी बढ़कर पांच कॉलेजों में बदल गई है। यहां सोशल साइंस, लिबरल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं। ये कोर्स यूनिवर्सिटी के फाउंडर्स की पसंद को दर्शाते हैं।समय के साथ, न्यू स्कूल एक यूनिवर्सिटी बन गया जिसमें पांच कॉलेज हैं। इनमें पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन शामिल है। यह एक वर्ल्ड-रेनोवेड डिजाइन स्कूल है। दूसरा, यूजीन लैंग कॉलेज ऑफ लिबरल आर्ट्स है। यह एक प्रोग्रेसिव लिबरल आर्ट्स कॉलेज है। तीसरा, कॉलेज ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स है, जिसमें मैनस स्कूल ऑफ म्यूजिक भी शामिल है। यह एक डिस्टिंग्विश्ड परफॉर्मिंग आर्ट्स कॉलेज है। चौथा, द न्यू स्कूल फॉर सोशल रिसर्च है। यह सोशल साइंस और फिलॉसफी पर फोकस करने वाला एक ग्रेजुएट इंस्टीट्यूशन है। पांचवां, स्कूल्स ऑफ पब्लिक एंगेजमेंट है। यह पब्लिक सर्विस और सोशल इम्पैक्ट पर ध्यान देता है। यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स की एक वाइड रेंज ऑफर करती है। ये प्रोग्राम्स अलग-अलग इंटरेस्ट्स को पूरा करते हैं।
You may also like
सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय
कलौंजी वाला दूध: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और बनाने की विधि
ये साबुन दाद, खाज,खुजली को बहुत तेजी से करता है नष्ट, अगर आप भी हैं परेशान तो करें प्रयोग … ˠ
झज्जर : पांच जिलों के खिलाडियों की तैराकी प्रतियोगिता 11 को
सोनीपत: नकली बीज-खाद पर नकेल कसने की तैयारी, कृषि विभाग मारेगा छापे