New TVS Apache RR310 Launch Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकल अपाचे आरआर 310 को नए अवतार में पेश कर दिया है। अपाचे आरआर310 का यह 2025 एडिशन न सिर्फ OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप है, बल्कि यह अपाचे सीरीज के 20 साल और 60 लाख से ज्यादा ग्राहकों के माइलस्टोन का जश्न भी है। टीवीएस की इस धांसू बाइक ने एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप में 215.9 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 1:49.742 सेकेंड की लैप टाइम जैसे रिकॉर्ड बनाए है। प्राइस और वेरिएंट्सटीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) के 3 स्टैंडर्ड वेरिएंट और तीन बिल्ड टू ऑर्डर (BTO) कस्टमाइजेशन विकल्प पेश किए गए हैं। इनमें रेड (बिना क्विकशिफ्टर) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,77,999 रुपये और रेड (क्विकशिफ्टर के साथ) वेरिएंट की कीमत 2,94,999 रुपये के साथ ही अपाचे आरआर 310 बॉम्बर ग्रे वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,99,999 रुपये है। टीवीएस की इस धांसू बाइक में BTO किट्स भी मिलते हैं, जिनमें डायनैमिक किट की कीमत 18,000 रुपये, डायनैमिक प्रो किट की कीमत 16,000 रुपये और रेस रेप्लिका कलर ऑप्शन की कीमत 10,000 रुपये है। सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और नई टेक्नॉलजीआपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने अपडेटेड नई अपाचे आरआर 310 को पहले से ज्यादा अडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट सिक्वेंशियल सिग्नल लैंप्स, कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, सेकेंड जेनरेशन रेस कंप्यूटर और नई 8-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह स्पोर्ट्स बाइक अब सेपैंग ब्लू रेस रेप्लिका कलर स्कीम में भी उपलब्ध है, जो टीवीएस एशिया वन मेक चैंपियनशिप से इंस्पायर्ड है। शानदार डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंसटीवीएस की नई अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) में पावरफुल 312.2 सीसी का रिवर्स-इनक्लाइंड डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो कि 38 पीएस की पावर और 29 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक अब ओबीडी (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स)-2बी मानदंडों का भी पालन करती है। यह बाइक ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन जैसे 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है और इनकी मदद से राइडर किसी भी परिस्थिति में बाइक को आराम से चला सकते हैं। आपको बता दें कि टीवीएस की नई अपाचे आरआर 310 में पूरी तरह फेयर्ड रेसिंग लुक और एग्रेसिव स्टांस बाइक को ट्रैक और स्ट्रीट दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है। इस प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
You may also like
मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया हिंदू धर्म, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ⑅
यूपी : अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बंगाल में हुई हिंसा का चुनावी लाभ लेने का आरोप
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ ⑅
19 अप्रैल, शनिवार को इन राशि वाले जातकों को मिल सकता है अपना प्यार
प्रवासी कबड्डी महिला लीगः तेलुगु चीता, पंजाबी टाइग्रेस और तमिल लायनेस ने मारी बाजी