टीवीएस रॉनिन आज के समय में एक पॉपुलर नियो-रेट्रो क्रूजर मोटरसाइकल है, जिसे अपनी स्टाइल, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के कारण खूब पसंद किया जाता है। शहरों से लेकर गांवों तक में कई लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस मोटरसाइकल को खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन एक बार में पूरा पेमेंट नहीं करना चाहते, तो फाइनेंस कराना एक बेहतरीन तरीका है। आप इस मोटरसाइकल को मात्र 20 हजार रुपये डाउन पेमेंच करके घर ले जा सकते हैं और बाकी के रुपयों का बैंक से लोन करा सकते हैं। आइए आपको इसकी फाइनैंस डिटेल बताते हैं कि ऐसा करने पर आपको हर महीने कितने रुपये की किस्त देनी होगी।
पहले TVS Ronin की कीमत जान लीजिए...फाइनैंस कराने से पहले मोटरसाइकल की कीमत जान लीजिए। टीवीएस रॉनिन को कुल पांच वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.59 लाख रुपये के बीच है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल बताएंगे, जो लाइटनिंग ब्लैक नाम से आता है और इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये है। इसके बाद इस कीमत में 9,983 रुपये रोड टैक्स यानी आरटीओ, 11,730 रुपये इंश्योरैंस और 3,004 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। इन सभी खर्चों को जोड़ने के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,49,507 रुपये हो जाएगी।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्त अब 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके यह मोटरसाइकल खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 1,29,507 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। लोन कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है। मान लेते हैं कि बैंक से 10 प्रतिशत ब्याज दर से सात साल के लिए लोन लिया जाता है तो हर महीने आपकी 2,150 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप सात साल में कुल 51,090 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी मोटरसाइकल की कुल कीमत 2,00,597 रुपये हो जाएगी।
इन बातों का ध्यान रखेंआप अगर चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं, इससे आपकी मंथली ईएमआई कम हो जाएगी। साथ ही अगर आप चाहें तो लोन चुकाने के समय को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे भी आपकी मासिक किस्त पर असर पड़ जाएगा। साथ ही आप अगर लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
पहले TVS Ronin की कीमत जान लीजिए...फाइनैंस कराने से पहले मोटरसाइकल की कीमत जान लीजिए। टीवीएस रॉनिन को कुल पांच वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.59 लाख रुपये के बीच है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल बताएंगे, जो लाइटनिंग ब्लैक नाम से आता है और इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये है। इसके बाद इस कीमत में 9,983 रुपये रोड टैक्स यानी आरटीओ, 11,730 रुपये इंश्योरैंस और 3,004 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। इन सभी खर्चों को जोड़ने के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,49,507 रुपये हो जाएगी।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्त अब 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके यह मोटरसाइकल खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 1,29,507 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। लोन कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है। मान लेते हैं कि बैंक से 10 प्रतिशत ब्याज दर से सात साल के लिए लोन लिया जाता है तो हर महीने आपकी 2,150 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप सात साल में कुल 51,090 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी मोटरसाइकल की कुल कीमत 2,00,597 रुपये हो जाएगी।
इन बातों का ध्यान रखेंआप अगर चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं, इससे आपकी मंथली ईएमआई कम हो जाएगी। साथ ही अगर आप चाहें तो लोन चुकाने के समय को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे भी आपकी मासिक किस्त पर असर पड़ जाएगा। साथ ही आप अगर लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
You may also like
BB 19: नॉमिनेशन में लॉकर में बंद है हर सदस्य की तकदीर, कौन करेगा किसका फैसला? नेहल बोलीं- अब गेम में मजा आएगा
बिहार चुनाव में बीजेपी-जेडीयू ने कम यादव उम्मीदवार क्यों उतारे? जानिए NDA का सियासी गणित
मिशन 2027: बसपा में बड़ा बदलाव, मुनकाद अली को हटाकर इन दो नेताओं को बनाया गया मेरठ का मुख्य मंडल प्रभारी
Good News: गाजियाबाद नगर निगम शहर में बनाएगा हाईटेक लाइब्रेरी, 10 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानिए पता
50 हजार कर्ज के 70 जमा किए फिर भी नहीं थमा सूदखोर का टॉर्चर, 8 दिन से भूखे मुबाशिर ने जहर खाकर दे दी जान