पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस तरह से टूट जाएगी। किसी के वहम-गुमान में भी नहीं था कि चेन्नई के लिए उसका घर यानी चेपॉक स्टेडियम ही सबसे बड़ा अभिशाप साबित होगा। लेकिन जैसा कि सलमान खान के गाने में कहा गया है – ‘ऐसा पहली बार हुआ सत्रह-अठरा सालों में…’, वैसा ही कुछ आईपीएल के 17-18वें सीजन में चेन्नई के साथ भी हो गया।
मैच की कहानी
बुधवार, 30 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 4 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने कमाल करते हुए सीजन की पहली हैट्रिक ली। इस हार के साथ चेन्नई ने 10 मैचों में 8वीं बार हार का सामना किया और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
चेन्नई के लिए ऐतिहासिक ‘डरावने’ आंकड़े
लगातार दूसरी बार नाकामी: आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब CSK लगातार दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।
चेपॉक में सबसे ज्यादा हार: इस सीजन में चेपॉक में CSK को 5 हार मिली हैं, जो उसके इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा है। इस सीजन में घर पर खेले 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में जीत मिली।
लगातार 5 हार: चेपॉक में CSK ने लगातार 5 मैच गंवाए, जो टीम के इतिहास में पहली बार हुआ। इससे पहले चेन्नई कभी भी लगातार 2 से ज्यादा होम गेम्स नहीं हारी थी।
चहल की हैट्रिक: युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में पहली बार हैट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया।
यह भी पढ़ें:
You may also like
फरीदाबाद में चालक को आई नींद की झपकी,स्क्रैप से भरा ट्रक पलटा
नारनौलः स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली हलके को दी 639 लाख की सौगात
इतिहास के पन्नों में 02 मईः पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैदियों ने भारतीय सरबजीत को मार डाला
बड़ाबाजार अग्निकांड स्थल पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, खतरनाक इमारतों को लेकर बड़ा ऐलान
ऐसी जगह जहां बेटी को अपने ही पिता से करनी होती है शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 〥