गर्मियों की चिलचिलाती धूप और उमस से अगर आप परेशान हैं और कुछ ठंडा, हेल्दी और स्वादिष्ट पीने की चाह है, तो इलायची का शरबत आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
इसका ठंडक भरा स्वाद न सिर्फ आपको फ्रेशनेस का अहसास कराएगा, बल्कि शरीर को अंदर से ठंडा, एनर्जेटिक और डिटॉक्स भी करेगा।
🧊 इलायची का शरबत क्यों है खास?
इसमें होती है ठंडी तासीर, जो लू लगने से बचाती है
पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और गैस/एसिडिटी से राहत देता है
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को एनर्जी देते हैं
सांसों की बदबू मिटा कर करता है माउथ फ्रेशनर का काम
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी सहायक है
🥄 आवश्यक सामग्री:
1 लीटर पानी
8–10 हरी इलायची (थोड़ी दरदरी कुटी हुई)
आधा कप चीनी (या स्वादानुसार)
1 नींबू का रस
थोड़ा काला नमक
बर्फ के टुकड़े
पुदीने की पत्तियां (गार्निश के लिए)
👩🍳 कैसे बनाएं इलायची का ताजगीभरा शरबत?
एक पैन में 1 लीटर पानी गर्म करें और उसमें चीनी डालकर अच्छे से घोल लें।
जब चीनी घुल जाए, उसमें दरदरी कुटी इलायची डालें।
अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें ताकि इलायची का फ्लेवर पूरी तरह घुल जाए।
ठंडा होने पर इसमें नींबू का रस और काला नमक मिलाएं।
बर्फ डालकर सर्व करें और ऊपर से पुदीने की पत्तियां और नींबू स्लाइस से सजाएं।
यह भी पढ़ें:
बरसात में भी किचन की टाइल्स रहेंगी चमकदार — बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?