पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उसकी आधिकारिक सारांश रिपोर्ट में राज्य को बिहार के रूप में दर्शाये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री ने इस त्रुटि की निंदा की और उनसे माफी की मांग करते हुए इस संबंध में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की भी मांग की।
Here goes my letter today to the Vice Chairperson, NITI Aayog, New Delhi, expressing my unequivocal disapproval of their grave lapse in mapping West Bengal! pic.twitter.com/4PM4TlgDRR
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 9, 2025
इस त्रुटि को नीति आयोग की ‘‘गंभीर चूक’’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नीति आयोग के आधिकारिक प्रकाशन में इस तरह की बड़ी गलती राज्यों के प्रति ‘‘सम्मान की कमी’’ को दर्शाती है। इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उस मानचित्र का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें बिहार को पश्चिम बंगाल के तौर पर दर्शाया गया है।
EXPOSED: Modi Govt's latest insult of Bengal
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) July 9, 2025
Yesterday, NITI Aayog of the Modi Govt released a 4-page summary report about West Bengal.
WANT TO KNOW WHAT'S SHOCKING?
Modi Govt has shown BIHAR as West Bengal on the FRONT PAGE of the NITI Aayog report!
👉 It is PATHETIC that… pic.twitter.com/0l2TKBOA7Y
बनर्जी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी को लिखा, ‘‘मैं अत्यधिक चिंता और स्पष्ट अस्वीकृति के साथ लिख रही हूं कि नीति आयोग द्वारा प्रकाशित और इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध ‘पश्चिम बंगाल राज्य के लिए सारांश रिपोर्ट’ में इस राज्य को दर्शाने वाले मानचित्र में बिहार के क्षेत्र को दर्शाया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार इस त्रुटि की कड़ी निंदा करती है और नीति आयोग से स्पष्टीकरण जारी करने और क्षमा मांगने, दस्तावेज में सुधार के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने और भविष्य में ऐसी चूक को रोकने के लिए मजबूत तंत्र स्थापित करने की मांग करती है।’’
You may also like
सागर जिले में भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान शुरू
सतना नगर निगम के विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करें: कमिश्नर
दरभंगा में बेखौफ अपराधी: 7 बाइक पर आए 16 नकाबपोशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात खोखा बरामद, जानिए मामला
एक-एक करके सबकी बारी आएगी...बिहार में पप्पू यादव और कन्हैया के 'अपमान' पर संजय निरुपम छलका दर्द
Metro... In Dino: पहले हफ्ते की कमाई और बॉक्स ऑफिस पर प्रतिस्पर्धा