उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से भीषण तबाही मची है। बादल फटने के बाद से दो लोग लापता हैं। कई जानवर मलबे में दब गए हैं। बादल फटने के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। इलाके में प्रशासन बड़े स्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रहा है।
बादल फटने के बाद पूरे जिले में भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। सड़कों को खोला जा रहा है।
चमोली जिले में मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि देवाल के मोपाटा भूस्खलन क्षेत्र में राहत कार्य स्थानीय लोग कर रहे हैं। दूसरी ओर, DDRF टीम और तहसीलदार देवाल की ओर जाने वाली बंद सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।

नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। चमोली पुलिस ने अपील की है कि सभी लोग, जिनके मकान नदी किनारे बने हैं, कृपया तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
उत्तराखंड के श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है। इलाके से भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
#WATCH | Garhwal, Uttarakhand | The water level of the Alaknanda River in Srinagar reaches near the danger mark. The Alaknanda River is in spate due to continuous rain. pic.twitter.com/KGyWQOnFv8
— ANI (@ANI) August 29, 2025
भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद कर दिया गया है।

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने सुरक्षा के मद्देनजर 29 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है।
You may also like
पश्चिम बंगाल के प्रवासी मुसलमान मज़दूरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बोलीं ममता बनर्जी
राजस्थान के इस जिले में गिरेंगी 200 से अधिक स्कूल बिल्डिंग, 84 संस्थान होंगे प्रभावित
जीब्वन में हासिल करना चाहते है धन, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य तो वीडियो में जाने गायत्री मंत्र के ये 13 गुप्त उपाय, जो बदल देंगे किस्मत
मेरिकी टैरिफ का असर: भागलपुर का रेशमी कारोबार संकट में, करोड़ों रुपये का माल डंप
भूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे`