मंदिर का नाम महामाया मंदिर है जो गाजियाबाद के मोदीनगर कस्बे में सीकरी खुर्द ग्राम में स्थित है। इस मंदिर की स्थानीय लोगों में बहुत मान्यता है। वैसे यहां भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि में माता का भव्य दरबार लगात है। चैत्र मास के छठ, सप्तमी, अष्टमी और नवमी की तिथि पर श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
450 साल पुराना है यह मंदिरमंदिर को देखकर ही लगता है यह काफी पुराना है। मंदिर की स्थाना कब की इसका कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर लगभग 450 साल पुराना है। माना जाता है कि यह मंदिर जहां स्थापित है वहां किसी समय में गोस्वामी बिरादरी के महंत जालिम गिरी एक झोपड़ी में रहकर पूजा पाठ करते थे। जैसा कि चैत्र मास की छठ, सप्तमी व अष्टमी और नवमी पर इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते और प्रसाद आदि चढ़ाते हैं। इस अवसर पर मंदिर के चारों ओर लगभग पचास एकड़ भूमि पर विशाल धार्मिक मेला लगता है।
मेले में खेल-तमाशे, सर्कस, चाट-पकौड़ी, मिठाई, आदि के साथ-साथ किसानों के घरों वे खेतों में उपयोग आने वाला सामान भी भारी मात्रा में बिकता है। इस प्रकार की दुकान लगाने वाले व्यापारी दूर-दराज स्थानों से यहां पहुंचते हैं। मंदिर के चारों ओर लगने वाले इस मेले में एक छोर पर गधे, घोडे़ व खच्चरों का बाजार भी लगता है, जिसमें हजारों की संख्या में गधे, घोड़े व खच्चर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य दूरदराज क्षेत्रों से लाए जाते हैं। इनकी भी भारी संख्या में खरीद-फरोख्त होती है।
क्रांति का प्रतीक है ये मंदिरइस मंदिर के बीच में एक विशाल बरगद का पेड़ है। इस बरगद के पेड़ पर 1857 में डगलस नाम के अंग्रेज ने गांव वालों पर हमला कर 131 लोगों को फांसी पर लटका दिया था। तब से आज तक लोग इसे क्रांति का प्रतीक मंदिर भी मानते हैं।
नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की तादाद जमा हो जाती है। मेले में भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया जाता है। ताकि भक्तों को किसी प्रकार को दिक्कत न पैदा हो। चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से पहरेदारी की जाती है। ताकि गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।
You may also like
भारत सरकार सख्त! दिल्ली में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश..
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा ⤙
RBSE Result 2025: Rajasthan Board Class 10th, 12th Results Expected Soon at rajresults.nic.in
Bilawal Bhutto Zardari's Attitude Softened : बिलावल भुट्टो जरदारी की भी निकल गई हेकड़ी, अब बातचीत से समाधान की कही बात
दिल्ली व उत्तराखंड में एनसीईआरटी पुस्तकाें में भारी अंतर, अभिभावकाें ने किया विराेध