Next Story
Newszop

पिछले 3 साल से कान में एयरफोन लगाना न सीख पाए पाक पीएम

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। पुतिन से बात करते वक्त शहवाज शरीफ अपना एयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए। पुतिन से मुलाकात के दौरान उन्होंने शरीफ को एयरफोन पहनने का तरीका फिर से समझाया।

image

इस दौरान वह मुस्कुराते भी नजर आए, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शहवाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन एयरफोन बार-बार फिसल रहा था। वो उनसे सही से लग नहीं पा रहा था। जिसके बाद पुतिन ने अपने हेडसेट उठाकर उन्हें पहनने का तरीका समझाने की कोशिश की।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व साल 2022 में भी शहवाज शरीफ ने पाकिस्तान की ऐसी ही पुतिन के सामने बेइज्जती करवाई थी। तब भी पुतिन ने शहवाज शरीफ को कान में एयरफोन लगाना सिखाया था कि कैसे लगाया जाता है। 2022 से आज 2025 में 3 साल हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अभी तक कान में इयरफोन कैसे लगाया जाता है यह नहीं सीख पाए।

Loving Newspoint? Download the app now