Next Story
Newszop

जीवन में कभी भी घट स्थापना करते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां

Send Push

लाइव हिंदी खबर :-आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिन्दु बताने जा रहे हैं जिन्हें घट स्थापना के समय ध्यान में रखें और भूलकर भी वो काम ना करें।

1. हमेशा मंदिर में ही हो घट स्थापना

image

अक्सर लोग घर छोटा होने के कारण या मंदिर छोटी होने के कारण किसी दूसरे कमरे में या किसी दूसरी जगह पर घट स्थापना करते हैं। ऐसा करना सही नहीं। कोशिश करें कि जिस जगह आप रोज पूजा करते हों या घर की जिस भी जगह मंदिर हो उसी जगह घट की स्थापना करें।

2. साबुत सुपारी और नया सिक्का

image

अगर आप कलश में घट स्थापना कर रहे हैं तो ध्यान रहे सबसे पहले कलश पर स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद कलश पर मौली बांधे और उसमें जल भर लें। अक्सर लोग कलश के अन्दर डाली जाने वाली सुपारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और चटकी हुई सुपारी डाल देतें है। हमेशा साबुत सुपारी ही कलश में डालें और नए सिक्के को ही कलश में डालें।

3. जौ को हमेशा मिट्टी के पात्र में रोंपें

image

घट स्थापना के बाद कलश के सामने जौ को उगाया जाता है। जिसकी 9 दिन मां के स्वरूप में पूजा की जाती है। माना ये भी जाता हैं कि इस जौ की जितनी वृद्धि होगी आपको जीवन में उतनी ही सफलता मिलेगी। मगर ध्यान रहे कि जौ को हमेशा मिट्टी के पात्र में ही रोंपें किसी अन्य पात्र में नहीं। इसका कारण ये है कि मिट्टी को हमेशा से शुद्ध माना जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now