लाइव हिंदी खबर :- मुरादाबाद में प्रेमी ने 22 साल की नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद सबको गाने के खेत में फेंक दिया प्रेमिका 7 दिन से लापता थी, वारदात का खुलासा तब वह जब पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने कबूल किया कि उसकी प्रेमिका शादी का दवा बन रही थी। जिसकी वजह से उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आपकी जानकारी के लिए बताने की समरीन बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर साहूकारा रुस्तमनगर मोहल्ले की रहने वाली थी समरीन रामपुर के सैफनी कस्बे में इनाया हेल्थ केयर क्लीनिक में नर्स के रूप में कार्य कर रही थी जिसका फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विगत 24 अगस्त की सुबह समरीन घर से क्लिनिक जाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन जब देर रात तक घर वापस न लौटी तो परिजनों ने क्लीनिक पर कॉल करके जानकारी की, लेकिन वहां से कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने आस-पास, पडोस रिस्तेदारी में तलाश शुरू की, जब नर्स का कोई सुराग नहीं मिला तो 25 अगस्त को उन्होंने बिलारी थाने पहुंचकर गुमशुदा की दर्ज कराई।
You may also like
प्लॉट पर अभी तक कब्जा नहीं, रोहतक के आवंटियों ने एचएसवीपी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
पवन सिंह के विवाद में पत्नी ज्योति का भावुक संदेश
ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि नजदीक, जानिए जरूरी बातें और मौजूदा स्थिति
बाइक` इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
आपदा प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज देगी हिमाचल सरकार