लाइव हिंदी खबर :- नेपाल के बाद अब दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में भी Gen-Z युवाओं ने भ्रष्टाचार और पेंशन सुधारो के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है| बीती 27 सितंबर को राजधानी लीमा की सड़कों पर हजारों की तादाद में युवा उतरे और राष्ट्रपति दिना बोलुआर्ते के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान माहौल और हिंसक हो गया। पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले धागे और लाठी चार्ज भी किया। इसके जवाब में युवाओं ने पथराव किया। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इस आंदोलन की शुरुआत सरकार द्वारा किए गए पेंशन सुधार से हुई। नए नियम के अनुसार अब 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को किसी न किसी पेंशन कंपनी से अनिवार्य रूप से जुड़ना होगा। इस कदम से युवाओं और आम जनता में असंतोष फैल गया।
इसके अलावा राष्ट्रपति बोलुआर्ते एवं सांसद के खिलाफ पहले से ही भ्रष्टाचार कुप्रबंधन को लेकर लोगों में नाराजगी है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने उनकी उम्मीद और भविष्य को नजर अंदाज कर दिया है। दिलचस्प बात यह रही कि विरोध में कई युवाओं ने जापानी एनिमे सीरीज वन पीस के लोकप्रिय किरदार लूफी को अपना रोल मॉडल बनाया। लूफी को अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने वाले किरदार के तौर पर देखा जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और कटआउट लेकर मार्च किया। जिससे आंदोलन और अधिक पहचान मिली। पेरू में यह आंदोलन अब तेजी से फैल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींच रहा है। यह सिर्फ पेंशन से सुधार के खिलाफ विरोध नहीं, बल्कि युवाओं का यह संदेश है कि भ्रष्टाचार और अन्याय को अब और सहन नहीं किया जाएगा।
You may also like
फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 19 की मौत; कई शहरों की बिजली गुल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की टीम तैनात
धूल झाड़कर फिर खड़ा हो रहा है Nissan! Creta, Seltos और Ertiga की नींद उड़ाने आ रही हैं 3 नई गाड़ियां
ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi ने लगाया तूफानी शतक, केवल 86 गेंदों ही बना डाले इतने रन
पेट की जिद्दी चर्बी से परेशान हैं? आपकी रसोई में ही छिपा है इसका सबसे सस्ता और असरदार इलाज