मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को सतर्क शुरुआत की। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 80,600 पर और निफ्टी 4.35 अंक की गिरावट के साथ 24,375 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों में हल्की मजबूती दिखाई दी, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स दबाव में रहा।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 136 अंकों की बढ़त लेकर 53,572 पर पहुंचा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 69 अंकों की गिरावट के साथ 16,125 पर देखा गया। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और पीएसई इंडेक्स में तेजी देखी गई, वहीं आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली हावी रही।
पीएल कैपिटल के एडवाइजरी हेड विक्रम कसात ने कहा कि निफ्टी ने हाल ही में 24,589 का उच्चतम और 24,198 का न्यूनतम स्तर छुआ है। अगर निफ्टी 24,198 के नीचे फिसलता है, तो इसमें गिरावट और गहराने की आशंका है। उनका मानना है कि व्यापक बाजार धारणा फिलहाल नकारात्मक बनी हुई है।
बाजार की चौड़ाई पर नजर डालें तो 539 शेयर हरे निशान में और 1,122 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जो बाजार में कमजोरी का संकेत है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों ने अच्छी बढ़त दर्ज की। वहीं, टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टीसीएस, टाइटन, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की स्थिति की बात करें तो शंघाई, सोल, हांगकांग और जकार्ता के बाजारों में तेजी देखी जा रही है। टोक्यो का बाजार सपाट नजर आया। उधर, अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही, जिसमें डाओ जोंस करीब 1 प्रतिशत तक फिसला। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में नई टैरिफ योजनाओं को लेकर निवेशकों की चिंता बताई जा रही है।
कसात के अनुसार, निवेशकों की नजर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों पर भी है, जो आगामी समय में वैश्विक बाजार की दिशा तय कर सकती हैं।
You may also like
बदला लेने के लिए बंदर ने तय किया किलोमीटर का सफर, बेहद ही अजीबो गरीब है ये घटना ˠ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
बिहार में होमगार्ड भर्ती 2025: 15000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल, “ ˛
अयोध्या महोत्सव का वायरल वीडियो: संस्कृति पर उठे सवाल