मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों ने हड़कंप मचा दिया है। अब तक इस संदर्भ में कुल 12 बच्चों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश छिंदवाड़ा जिले के थे। इस दर्दनाक घटना के बाद सरकार हरकत में आ गई है। जहां एक ओर कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर बैन लगाया गया, वहीं अब इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी हो गई है।
छिंदवाड़ा के परासिया इलाके में कार्यरत डॉक्टर प्रवीण सोनी को पुलिस की विशेष टीम ने आधी रात को राजपाल चौक से गिरफ्तार किया। डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्लीनिक में दी थी प्रतिबंधित सिरप
जांच में सामने आया है कि डॉक्टर प्रवीण सोनी ने अपने क्लीनिक में छोटे बच्चों को वही कफ सिरप दिया था जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने बच्चों को कोल्ड्रिफ और नेस्ट्रो डीएस नामक सिरप देने की सलाह दी थी। इन दवाओं के सेवन से बच्चों के गुर्दे (किडनी) पर बुरा असर पड़ा और संक्रमण के चलते उनकी जान चली गई।
सरकार ने लिया सख्त फैसला, कोल्ड्रिफ पर लगा बैन
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शनिवार को कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले तमिलनाडु सरकार भी इस दवा पर रोक लगा चुकी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 दिनों के भीतर प्रदेश में 11 बच्चों की मौत इसी सिरप के सेवन से हुई थी। मरने वाले सभी बच्चे 1 से 5 साल की उम्र के बीच के थे।
जानकारी के मुताबिक, यह दवा तमिलनाडु के कांचीपुरम में तैयार की जा रही थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
केंद्र सरकार ने राज्यों को दी चेतावनी
कफ सिरप से जुड़े बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप न दिया जाए। वहीं, बड़े बच्चों को यह दवा देते समय भी अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
You may also like
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
बिहार की जनता पूछ रही है विकास कहां है: प्रियंका चतुर्वेदी
पटना : भाजपा ने राजद के 'जंगलराज' को उजागर करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में लगाए पोस्टर