जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार देर रात भयंकर हादसे का गवाह बना। दूदू के पास मौजमाबाद क्षेत्र में एलपीजी (LPG) सिलेंडरों से लदा एक ट्रक भीषण आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि पीछे से तेज रफ्तार बेंजिन केमिकल टैंकर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रक पलट गया और कुछ ही पलों में उसमें आग भड़क उठी। आग लगते ही सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे, जिनकी आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। कई सिलेंडर करीब 200 मीटर दूर खेतों में जाकर गिरे, जिससे आसपास का इलाका दहल गया।
अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव बुरी तरह झुलस जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो गया है, इसलिए उसे मोर्चरी भेज दिया गया है। एफएसएल जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
ढाबे पर खाना खा रहे थे ट्रक चालक और खलासी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रक चालक और उसका खलासी सड़क किनारे बने महादेव ढाबे पर भोजन कर रहे थे। उसी समय पीछे से आ रहे केमिकल टैंकर ने ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलटे हुए ट्रक में तुरंत आग लग गई और कुछ ही मिनटों में आग ने आस-पास खड़े चार से पांच अन्य ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां दूदू, बगरू और किशनगढ़ से मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में फायर फाइटर्स को कई घंटे लग गए। साथ ही सिलेंडरों और केमिकल टैंकर को ठंडा करने का कार्य देर रात तक चलता रहा ताकि दोबारा विस्फोट न हो सके।
हादसे से हाईवे पर लगा लंबा जाम
भीषण आग और धमाकों के चलते जयपुर-अजमेर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सुरक्षा के तहत आसपास के इलाके को खाली करवाया गया ताकि किसी और दुर्घटना की संभावना न रहे।
अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने बताया कि एक शव के अवशेष मोर्चरी भेजे गए हैं और जांच के बाद ही पहचान संभव होगी। वहीं हादसे में घायल सद्दाम पुत्र मुनीम, निवासी लदेरा (दूदू) को गीतांजलि अस्पताल, भांकरोटा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी की और अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। बैरवा ने कहा कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है और दुर्घटना की विस्तृत जांच करवाई जाएगी।
पुलिस और दमकल की टीमों ने लगातार दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया। हादसे के कारण हाईवे पर दोनों दिशाओं में करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने नासनोदा से मौजमाबाद होते हुए दूदू की ओर डायवर्ट कर धीरे-धीरे नियंत्रित किया।
भयावह दृश्य से दहला इलाका
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद का दृश्य बेहद भयावह था। आग की लपटें आसमान छू रही थीं और सिलेंडर फटने की आवाजें लगातार गूंज रही थीं। कई लोग घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को घेर लिया और लोगों को वहां से दूर रहने की हिदायत दी। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। राहत और जांच कार्य जारी हैं, जबकि प्रशासन ने आग के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है।
You may also like
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में