बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। विजय सिन्हा और मुजफ्फरपुर की मेयर के नाम पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद अब मामला और तूल पकड़ गया है। इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की वैशाली से सांसद वीणा देवी पर भी दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने का आरोप जड़ दिया है।अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 26, 2017
देर रात पेश किए सबूत
बुधवार की रात तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि वीणा देवी के नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोट दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सांसद के पास EPIC ID- UTO1134543 और EPIC ID- GSB1037894 नाम से दो कार्ड मौजूद हैं। तेजस्वी ने इस दावे के समर्थन में दो तस्वीरें भी साझा कीं।
तेजस्वी यादव के अनुसार, दोनों वोटर आईडी कार्ड में सांसद की उम्र अलग-अलग दर्ज है। इसके अलावा, मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान उन्होंने दो अलग-अलग गणना फॉर्म भरे और दोनों पर हस्ताक्षर किए। तेजस्वी ने सवाल किया कि इन अलग-अलग फॉर्मों पर चुनाव आयोग के दस्तख़त कैसे हुए और क्या यह प्रमाण नहीं है कि सांसद ने खुद इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
चुनाव आयोग और सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, "नई ड्राफ्ट मतदाता सूची में दो EPIC कार्ड, दो अलग विधानसभा क्षेत्र और दो अलग-अलग उम्र के साथ वोट दर्ज होना, चुनाव आयोग की मिलीभगत और सत्ता पक्ष के हित में की गई धांधली का सबूत है। क्या यह चुनाव आयोग अब बीजेपी-एनडीए के लिए चुनाव जिताने का औजार बन चुका है?"
उन्होंने व्यंग्य करते हुए जोड़ा कि आयोग को सांसद के खिलाफ दो अलग-अलग नोटिस जारी करने चाहिए, क्योंकि दोनों वोट अलग-अलग जगह दर्ज हैं। तेजस्वी ने इस घटना को "फर्जीवाड़ा, हेराफेरी और खुलेआम मिलीभगत" बताया।
विवाद बढ़ने की आशंका
इस खुलासे के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। विपक्ष जहां इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ बता रहा है, वहीं सत्ता पक्ष से इस मामले पर प्रतिक्रिया का इंतजार है। चुनाव आयोग की ओर से भी अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
तेजस्वी का यह नया आरोप निश्चित तौर पर बिहार में आने वाले चुनावी माहौल को और गर्मा सकता है। अब निगाहें इस पर हैं कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कदम उठाता है और सत्ता पक्ष किस तरह की सफाई देता है।
You may also like
स्वतंत्रता दिवस पर टनकपुर में क्रॉस कंट्री दौड़, 100 धावकों ने लगाया जोरदार स्प्रिंट
बाल विवाह रोकथाम पर मिलेगा 10 हजार का पुरस्कार
मेघालय : सशस्त्र बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने सील की अंतरराष्ट्रीय सीमा
असम-अरुणाचल सीमा के पास विस्फोटक बरामद, संदिग्ध उल्फा (आई) एनएससीएन पर शक
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले जरूरˈ कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त