राजस्थान में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हवाई कनेक्टिविटी और हवाई सेवाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी है। माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसके अलावा राज्य में हेलिकॉप्टर पर्यटन, जॉय राइड और सी-प्लेन सेवाओं को लेकर भी सरकार ने व्यापक संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं।
राजस्थान को मिलेगी नई हवाई पहचान
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि देहरादून में आयोजित उत्तरी क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में इन प्रस्तावों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निशुल्क भूमि दी गई है। साथ ही किशनगढ़ हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार, उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार, तथा बाड़मेर के उत्तरलाई में सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए भी भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है।
सी-प्लेन सेवाओं के लिए कई जल स्रोत उपयुक्त
राज्य सरकार ने उदयपुर, कोटा (चंबल), बांसवाड़ा और टोंक (बीसलपुर बांध) जैसे स्थानों पर सी-प्लेन सेवाओं की संभावनाएं तलाशी हैं। इन स्थानों पर जलवायु, भौगोलिक परिस्थितियों और जल संसाधनों की उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए विशेष अध्ययन करवाए जा रहे हैं।
हेलिपेड नेटवर्क से धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा
राज्य में वर्तमान में लगभग 118 हेलिपेड हैं, जिनका उपयोग अब तक मुख्य रूप से आपात चिकित्सा सेवाओं में होता रहा है। लेकिन अब सरकार इन्हें हेलिकॉप्टर पर्यटन, धार्मिक यात्राओं और जॉय राइड के लिए तैयार कर रही है। इससे स्थानीय स्तर पर साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और घरेलू यात्रियों को नए अनुभव मिलेंगे।
19 हवाई पट्टियों से बनेगा फ्लाइंग हब
राज्य सरकार के पास 19 हवाई पट्टियां हैं, जिनकी लंबाई 3,300 फीट से लेकर 9,800 फीट तक है। सरकार अब इन हवाई पट्टियों को फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन, एयर स्पोर्ट्स, MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहालिंग) जैसी गतिविधियों के लिए भी विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।
मेट्रो शहरों से सीधी उड़ानों की मांग
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ जैसे हवाई अड्डों से मुंबई, कोलकाता, सूरत और बेंगलुरु जैसे प्रमुख महानगरों के लिए नियमित उड़ानों की शुरुआत की जाए। इससे पर्यटन, व्यापार और निवेश को नई दिशा मिलेगी।
You may also like
Kangana Ranaut के रवैये और भाषा को लेकर प्रतिभा सिंह ने किया बड़ा जुबानी हमला, कहा- पछता रहे मंडी के लोग
हिमाचल में नहीं थम रही आफत, चंबा के पंगोला नाले में बादल फटा, दहशत में लोग
पापा घर मत आना… बस इतना ही सुन पाया था मुकेश, अगले दिन बाढ़ में बह गए बीबी, बच्चे और घर
सेंसर बोर्ड के चुंगल में फंसी उदयपुर फाइल्स! फिल्म में लगा डाले 150 कट, पूरे विवाद पर सामने आया कन्हैयालाल के बेटे का बयान
जम्मू-कश्मीर में डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम में एनसी सरकार जानबूझकर देरी कर रही है – पवन शर्मा