राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसी खबर आई है, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है। मंगलवार को एक परिवार – पति, पत्नी और दो मासूम बच्चों ने मिलकर खुदकुशी कर ली। लेकिन इस आत्महत्या से पहले जो तस्वीरें सामने आईं, वो इस दुख को और गहरा कर देती हैं। इन तस्वीरों में मां अपने मासूम बेटे को दुल्हन की तरह सजा रही थी, हंसते-शर्माते बच्चे को जैसे कुछ पता ही नहीं था कि थोड़ी ही देर में उसकी मुस्कान हमेशा के लिए थम जाएगी।
मां कविता ने 8 साल के रामदेव को अपने गहने पहनाए, माथे पर दुपट्टा रखा, आंखों में काजल लगाया और तस्वीरें खिंचवाईं। मासूम रामदेव दुल्हन की तरह सजे कपड़ों में अपनी ही दुनिया में मग्न था। लेकिन कुछ ही समय बाद कविता (32), उसके पति शिवलाल मेघवाल और उनके दो बेटे – बजरंग (9) और रामदेव (8) – घर से करीब 20 मीटर दूर पानी की टंकी में कूद गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिवार के चारों शव पानी में तैरते मिले।
मौत से पहले आखिरी तस्वीरें और सवालों का साया
यह घटना मंगलवार शाम की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी देर रात दी गई। बुधवार सुबह शव बाहर निकाले गए। डीएसपी मंगाराम गर्ग ने बताया कि शिवलाल के छोटे भाई ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब पड़ोसी को भेजा गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घर में सन्नाटा पसरा था और अंदर कोई हलचल नहीं थी।
जमीन विवाद बना आत्महत्या की वजह?
पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे कथित रूप से शिवलाल ने लिखा है और इस पर 29 जून की तारीख दर्ज है। नोट में तीन लोगों को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है – इनमें उसका छोटा भाई भी शामिल है। बताया गया कि शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पैसे से अपना अलग घर बनाना चाहता था, लेकिन उसके परिवार – खासकर मां और भाई – ने इसका विरोध किया।
कविता के चाचा की बातों ने बढ़ाया दर्द
कविता के चाचा ने पीटीआई को बताया कि लगातार हो रहे पारिवारिक तनाव और तानों ने इस परिवार को तोड़कर रख दिया था। 29 जून को ही उन्होंने सुसाइड नोट लिखा और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने जिंदगी से हार मान ली। उन्होंने बताया कि घटना के दिन परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे। मां बाड़मेर में थी और पिता किसी धार्मिक कार्यक्रम में गए हुए थे।
शिवलाल और कविता ने जब यह फैसला लिया तो दोनों ने पहले अपने फोन बंद किए और फिर अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया।
You may also like
पशुपालन मंत्री का आवास घेरने का प्रयास, पशु मित्रों ने उठायी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया, भारत को बताया दुनिया की प्रगति का आधार स्तंभ
किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से
Pakistan Hockey Team Will Come To India For Asia Cup : हॉकी एशिया कप में हिस्सा लेने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय को आपत्ति नहीं
3 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से