जामनगर, 14 जुलाई . गंभीरा पुल हादसे के बाद State government पूरी मुस्तैदी के साथ पुलों का निरीक्षण करा रही है. Monday को जामनगर में अधिकारियों ने शहर के 27 पुलों का निरीक्षण किया. इसमें कुछ पुलों के लिए नए पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. वहीं, कुछ पुलों के मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा.
जामनगर में अधिकारियों की ओर से बीते दो दिनों में अलग-अलग टीमों की ओर से निरीक्षण किया गया है. इसकी एक रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप दी गई है. जहां मरम्मत कार्य की जरूरत है. वहां पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. शहर के बाहर एक पुल है जो 40 साल पुराना है. इसकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए महानगरपालिका की ओर से यहां पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. सिर्फ छोटे वाहनों जैसे दो पहिया वाहनों को ही इजाजत दी गई है. भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, इसीलिए यहां पर सूचक बोर्ड भी लगाया गया है.
जामनगर नगर निगम आयुक्त डीएन मोदी ने कहा कि हमने आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए कुछ सड़कों और पुलों का दौरा और निरीक्षण किया. निरीक्षण के आधार पर, आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है और पिछले दो दिनों से चल रहा है.
उन्होंने बताया कि एक ब्रिज है, जो 40 साल पुराना है. इस पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यहां पर दो पहिया वाहनों को जाने की इजाजत है. इस ब्रिज को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. स्टैंडिंग कमेटी से प्रस्ताव पास होने के बाद पुल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ और ब्रिज का टेंडर हुआ है. स्टैंडिंग कमेटी से पास होने के बाद पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अधिकारी के अनुसार, अब तक शहर के 27 पुलों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें उनके द्वारा 6 पुलों का विशेष तौर पर निरीक्षण किया गया है, जो काफी साल पुराने ब्रिज हैं.
State government के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में निरीक्षण कराया जाएगा. 18 जुलाई तक निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. आवश्यकता के तौर पर जहां जैसी जरूरत होगी, वहां काम किया जाएगा.
–
डीकेएम/एबीएम
The post जामनगर में 27 पुलों का निरीक्षण किया गया : नगर निगम आयुक्त first appeared on indias news.
You may also like
सीरिया में जिहाद के नाम पर पिता द्वारा की गई दरिंदगी की दिल दहला देने वाली कहानी
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़, जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेटˈ
मेरे अब्बू ने ही अपनी 5 बेटियों को किया गर्भवती! सभी को अपने ही पिता से है एक-एक बच्चाˈ
बीबी की तवियत नहीं थी ठीक तो शख्स ने अपनी ही 5-5 बेटियों के साथ बनाए संबंध, गर्भवती होने पर हुआ भंडाफोड़ˈ
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब