बीजिंग, 5 अक्टूबर . 4 अक्टूबर को, चीन के च्यांगसू प्रांत से 9 वर्षीय पर्यटक शू रुईटोंग को थाइशान माउंटेन पर्यटन स्थल के 2025 वर्ष का 70 लाखवां पर्यटक चुना गया, जिन्हें आजीवन पर्यटन कार्ड सहित विशेष उपहार प्राप्त हुए.
चीन के पांच महान पर्वतों में से प्रथम पर्वत होने के नाते, थाइशान माउंटेन ने अपनी गहन सांस्कृतिक विरासत और उच्च गुणवत्ता वाली सांस्कृतिक व पर्यटन सेवाओं के कारण हाल के वर्षों में लगातार उच्च पर्यटक संख्या बनाए रखी है. 2023 और 2024 दोनों वर्ष 80 लाख से अधिक पर्यटक यहां आए और इस वर्ष फिर से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद है.
‘थाइशान प्लस’ मॉडल के तहत, यहां 83 ‘ए-ग्रेड’ पर्यटन स्थलों के संसाधनों को एकीकृत किया गया है. इस वर्ष लॉन्च किए गए ‘ओवरसीज टिकटिंग प्लेटफॉर्म’ ने 39 देशों की भाषाओं और 29 मुद्राओं में भुगतान की सुविधा देकर वैश्विक पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाया है. साथ ही, 5डी सिनेमा, वीआर अनुभव और ‘जेड वार्म माउंटेन रोड’ लाइव शो जैसी नई सुविधाओं ने पर्यटन को और आकर्षक बनाया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग