वाशिंगटन, 1 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को खत्म करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है.
व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट में कहा कि ट्रंप ने “देश की स्थिरता और शांति के मार्ग का समर्थन करने के लिए सीरिया प्रतिबंध कार्यक्रम खत्म करने वाले एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.”
व्हाइट हाउस ने कहा, “यह आदेश सीरिया पर प्रतिबंधों को हटाता है, जबकि बशर अल-असद पर प्रतिबंधों को बनाए रखता है. यह आदेश कुछ वस्तुओं पर एक्सपोर्ट कंट्रोल में रियायत देने और सीरिया को दी जाने वाली कुछ विदेशी सहायता पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की अनुमति देता है.”
इस आदेश के तहत, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को संयुक्त राष्ट्र में सीरिया में स्थिरता का समर्थन करने के लिए ‘प्रतिबंधों में राहत के रास्ते तलाशने’ का निर्देश दिया गया है.
‘सिन्हुआ समाचार एजेंसी’ के अनुसार सीरिया को दिसंबर 1979 से अमेरिका ने ‘आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला स्टेट’ घोषित किया था. मई 2004 में कार्यकारी आदेश 13338 जारी कर अतिरिक्त प्रतिबंध और पाबंदियां लगाई गईं, जबकि मई 2011 में अमेरिकी सरकार ने सीरियाई अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए और कड़े प्रतिबंध लगाए.
13 मई को सऊदी अरब के रियाद में एक इन्वेस्टमेंट फोरम पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह सीरिया पर प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहे हैं.
–
आरएसजी/केआर
The post ट्रंप ने सीरिया से हटाए प्रतिबंध, कार्यकारी आदेश पर किया हस्ताक्षर first appeared on indias news.
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को दी धमकी, बोले 'सब्सिडी कटौती की तो लौटना पड़ेगा दक्षिण अफ्रीका'
हल्की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में दिखी खरीदारी
मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में तेजस्वी यादव, कुछ भी बोल सकते हैं : बिहार के मंत्री जमा खान
Vivo S30 बनाम Narzo 70 Turbo 5G: किसका कैमरा है दमदार, किसकी बैटरी टिकाऊ?
2 July 2025 Rashifal: बुधवार को इन तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, इन्हें मिलेगा धन लाभ