Patna, 29 सितंबर . जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा उपChief Minister सम्राट चौधरी पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि प्रशांत किशोर ने पागलपन की हदें पार कर दी हैं. भाजपा उनके खिलाफ मानहानि का केस भी करेगी.
दरअसल, प्रशांत किशोर ने Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी को सीधे निशाने पर लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. प्रशांत किशोर का दावा है कि सम्राट चौधरी कई मामलों में लिप्त रहे हैं, जिसमें शिल्पी गौतम कांड भी शामिल है.
प्रशांत किशोर के इन आरोपों पर भाजपा ने भी आक्रामक रुख अपनाया है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने किशोर के आरोपों को बेबुनियाद और हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि जिन मामलों का हवाला प्रशांत किशोर दे रहे हैं, उनमें अदालत पहले ही सम्राट चौधरी को क्लीन चिट दे चुकी है. अदालत ने स्पष्ट किया कि सम्राट चौधरी का कोई रोल नहीं है.
दानिश इकबाल ने कहा कि अदालत से क्लीन चिट मिलने के बाद भी वे सम्राट चौधरी पर लगातार आरोप लगा रहे हैं, जो प्रशांत किशोर के Political पागलपन को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि शिल्पी गौतम कांड में कौन जिम्मेदार है. इसके बावजूद प्रशांत किशोर द्वारा सम्राट चौधरी पर आरोप लगाना सरासर गलत है.
दानिश इकबाल ने यह भी याद दिलाया कि सम्राट चौधरी वही नेता हैं, जिन्होंने कभी लालू प्रसाद यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई थी. उन्होंने प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात दोहराई और कहा कि किशोर जेल जाने के डर से पूरी तरह से विचलित हो चुके हैं.
वहीं, नवरात्रि के महासप्तमी के अवसर पर उप Chief Minister विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित महाआरती एवं फलाहारी कार्यक्रम में Chief Minister नीतीश कुमार भाग लेने पहुंचे. साथ में मंत्री विजय चौधरी और जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे. Chief Minister नीतीश कुमार ने मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया.
–
पीआईएस/डीकेपी
You may also like
शिमला में दशहरे की धूम, मुख्यमंत्री ने जाखू में किया पुतला दहन
भारत-चीन के बीच अक्टूबर अंत तक डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू होंगी: विदेश मंत्रालय
पंडित छन्नूलाल मिश्र का संगीत ईश्वर से जोड़ देता था : डॉ. सोमा घोष
AFG vs BAN 1st T20I: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
'कांतारा: चैप्टर 1' ने मेरी जिंदगी को नई दिशा दी : रुक्मिणी वसंत