बीजिंग, 22 अप्रैल . संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में आकर्षक चीनी भाषा शीर्षक कार्यक्रम दुनिया के संबंधित देशों में आयोजित किया.
बताया जाता है कि वर्तमान कार्यक्रम का विषय चीनी पौराणिक कथा है. सीएमजी के साथ सहयोग करने वाले विदेशी मीडिया, प्लेटफॉर्म ऑपरेटर, चीनी शिक्षण संस्थान और मित्रवत व्यक्ति वैश्विक चीनी संचार साझेदार बने.
इस दौरान सीएमजी ने अपने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए विदेशी युवाओं का निमंत्रण किया, यूएन चीनी भाषा दिवस के विशेष कार्यक्रम में भाग लिया, श्रेष्ठ कार्यक्रमों का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रसारण किया और सांस्कृतिक अनुभव कार्यक्रमों का आयोजन किया. इससे विदेशी लोगों ने चीनी भाषा और अक्षर का आकर्षण महसूस किया.
उत्तरी अमेरिका के आईटॉक बीबी टीवी स्टेशन, अफ्रीका और एशिया के कई देशों को कवर करने वाले स्कूपर न्यूज ऐप और मकाऊ ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड आदि विदेशी टीवी व न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ अमेरिका, रूस, जर्मनी और पेरू के सुप्रसिद्ध चीनी न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म ने सीएमजी के कार्यक्रमों को दिखाया और प्रचार-प्रसार किया.
गौरतलब है कि आकर्षक चीनी भाषा शीर्षक कार्यक्रम सांस्कृतिक संचार में सीएमजी का श्रृंखला कार्यक्रम है. विदेशों में उत्कृष्ट कार्यक्रम दिखाने और सांस्कृतिक अनुभव कार्यक्रम आयोजित करने से चीनी भाषा और संस्कृति के वैश्विक प्रभाव को बढ़ाया जाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
'जाओ, मोदी को बता देना…', पहलगाम में पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई आपबीती….
शव ले जाते वक्त क्यों कहा जाता है राम नाम सत्य है? जानें' ι
आखिर सिर पर पल्लू क्यों ढंका जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए' ι
शादी के कार्ड पर दूल्हे ने दुल्हन के लिए लिखवाई ऐसी चीज, दावत में आने से पहले सोच में पड़ गए मेहमान….
अमेरिका, रूस, यूएई, ईरान ने की पहलगाम हमले की निंदा, भारत के साथ व्यक्त की एकजुटता