झज्जर, 14 मई . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने से बातचीत के दौरान भारत की आतंकवाद के विरुद्ध रणनीति, देश की सैन्य क्षमताओं, और विपक्ष द्वारा की जा रही विशेष सत्र की मांग जैसे कई मुद्दों पर विचार साझा किए. धनखड़ ने देश की सुरक्षा नीतियों, सेना की सक्रियता और केंद्र सरकार की सूझबूझ की प्रशंसा की, वहीं विपक्ष को संयम बरतने की सलाह भी दी.
उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध हालिया कार्रवाई में अपनी मारक क्षमता और सटीक लक्ष्य भेदन का प्रदर्शन किया है. भारत ने सभी सैन्य कार्रवाइयां केवल उपयुक्त लक्ष्यों पर केंद्रित रखीं, जिनमें आतंकवादियों के शिविर शामिल थे. जन-सामान्य के स्थलों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू किए तो हमने उनके सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें फिर से नागरिक इलाकों पर टारगेट नहीं किया गया. ऐसे में भारत की मारक क्षमता साबित हुई है.
धनखड़ ने भारत की रक्षा प्रणाली की तुलना इजराइल के प्रतिष्ठित “आयरन डोम” से करते हुए कहा कि भारत ने भी एक साथ सैकड़ों ड्रोन हमलों को सटीकता से निष्क्रिय किया, जिससे हमारी तकनीकी और रणनीतिक कुशलता का प्रमाण मिला है. उन्होंने कहा कि सेना ने इन खतरों को आम नागरिक क्षेत्रों तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पंजाब के आदमपुर एयरबेस जाकर जवानों का मनोबल बढ़ाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश में इस समय देशभक्ति की भावना चरम पर है. पूरे देश में इसका जो है मैं कहूंगा कि गौरव है कि हमारी सेना ने बहुत शानदार काम किया है. इसके तहत देशभर में “तिरंगा यात्राएं” आयोजित की जा रही हैं, जो सैनिकों के प्रति सम्मान और देश के प्रति समर्पण को दर्शाती हैं.
विपक्षी दलों द्वारा विशेष संसदीय सत्र बुलाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार समय-समय पर सभी आवश्यक जानकारियां साझा करती रही है. सर्वदलीय बैठक में भी सरकार ने सभी जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन सिंधु” अभी स्थगित है, समाप्त नहीं. उन्होंने कहा, “आतंकवाद और व्यापार, दोनों एक साथ नहीं चल सकते. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.” उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर जल्दबाजी में निष्कर्ष न निकालें. जिन जानकारियों की आवश्यकता थी, वह सब जानकारियां हमारे सेना के अधिकारियों ने, हमारे विदेश सचिव ने और हमारे रक्षा मंत्री ने देश के साथ भी साझा की हैं और प्रतिपक्ष के साथ भी साझा की हैं.
हरियाणा में तिरंगा यात्रा कार्यक्रमों पर बात करते हुए धनखड़ ने बताया कि हाल ही में पंचकूला में यात्रा हुई है और आने वाले दिनों में सभी लोकसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन होगा. झज्जर जिले में 16 तारीख को तिरंगा यात्रा प्रस्तावित है, जबकि रोहतक में 15 तारीख को आयोजन की संभावना है. उन्होंने कहा कि ये यात्राएं सैनिकों के सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रकट करने का माध्यम बन रही हैं.
–
एएस/
You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा राजनीतिक स्वार्थ महत्वपूर्ण है : मुख्तार अब्बास नकवी
आदमपुर एयरबेस जाकर प्रधानमंत्री ने सेना का मनोबल बढ़ाया : तरुण चुघ
हम तो पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा चाहते हैं : तेजस्वी यादव