सीतामढ़ी, 8 नवंबर . बिहार चुनाव के आखिरी चरण से पहले Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को सीतामढ़ी में जनसभा की, जहां लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. चारों तरफ से लोग ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे लगा रहे थे.
इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी को अपना चहेता नेता बताया. साथ ही कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान का एक जबरा फैन भी पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचा.
रैली में मौजूद हाजीपुर के सुभाष यादव ने तो अपने सीने पर चिराग पासवान की तस्वीर का टैटू बनवा रखा था. साथ ही ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखा था. सुभाष यादव ने बताया कि वह चिराग पासवान का प्रशंसक है. बिहार का विकास तभी होगा, जब बिहारी आगे बढ़ेगा और ये नारा उसी सोच का हिस्सा है.
रैली में आए कई लोगों ने कहा कि Prime Minister मोदी ने हमेशा बिहार के लोगों की परवाह की है. एक व्यक्ति ने कहा कि आप खुद देखिए, इतनी भीड़ पहले कभी नहीं आई. Prime Minister मोदी ने हमेशा बिहार के लोगों की परवाह की है. इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा.
एक दूसरे समर्थक ने कहा कि मैं इस रैली में आकर बहुत खुश हूं. एनडीए बिहार में भारी जीत के साथ सत्ता में वापसी करेगा. मोदी जी ने बिहार में विकास के नए रास्ते खोले हैं और हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी का बच्चा-बच्चा और हर वो व्यक्ति जिसका वोटर लिस्ट में नाम है, सब चाहते हैं कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बने और राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़े.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी देने की घोषणा पर भी लोगों ने खुलकर बात की. लोगों ने कहा कि यदि आरजेडी सत्ता में आएगी तो वो पहले अपना फायदा देखेगी और तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी देंगे. लोगों ने तेजस्वी के कम पढ़े-लिखे होने का भी मुद्दा उठाया.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like

अमित शाह 160.. चिराग 175.. संजय 225.. अबकी बार बिहार में किसकी सरकार? चुनाव पहले एक से बढ़कर एक दावे

आदि संस्कृति के वैभव के गुणगान और प्रतिभा सम्मान का अवसर है जनजातीय गौरव दिवस: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शिक्षक ने किया नाबालिक दलित छात्रा से बलात्कार

डीआईजी ने दिया हम दो, हमारे दो हेलमेट का नारा

India-China Air Services: भारत-चीन रिश्तों का सुपर-संडे, टूट जाएगा 5 साल का ये लंबा गैप, क्यों अमेरिका का बढ़ेगा ब्लड प्रेशर?




