अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली सरकार का फैसला, वीरांगना झलकारी बाई को 'महान व्यक्तित्व' की श्रेणी में मिली जगह

Send Push

New Delhi, 12 नवंबर . दिल्‍ली Government ने वीरांगना झलकारी बाई कोली को ‘महान व्यक्तित्वों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने की योजना’ में शामिल करने का निर्णय लिया है. यह योजना एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती है. यह फैसला Wednesday को आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया. मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने इसकी जानकारी दी.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने Wednesday को social media प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा, “Wednesday को हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली Government ने वीरांगना झलकारी बाई कोली जी को एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘महान व्यक्तित्वों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने की योजना’ में शामिल करने का निर्णय लिया है.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने पोस्‍ट में आगे लिखा कि India माता की रक्षा में झलकारी बाई का पराक्रम, त्याग और अदम्य साहस नारीशक्ति का तेजस्वी प्रतीक है. उन्होंने रणभूमि में वह उदाहरण प्रस्तुत किया जिसने भारतीय नारी को बलिदान, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की नई परिभाषा दी.

उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आज India नारीशक्ति को राष्ट्रनिर्माण की अग्रदूत के रूप में सम्मानित कर रहा है. दिल्ली Government का यह निर्णय उसी विचारधारा का सशक्त विस्तार है जो हर मातृशक्ति में India के सनातन मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठ चेतना को देखती है.

कल्याण विभाग की इस योजना में पहले से डॉ. भीमराव अंबेडकर, संतश्री रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर, संतश्री गाडगे महाराज और संतश्री दुर्बल नाथ जैसे महान व्यक्तित्व शामिल हैं.

उन्‍होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का नाम इस सूची में जुड़ना, समरसता, समानता और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों को और सुदृढ़ करता है.

बता दें कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की साहसी महिला और India की प्रमुख वीरांगना झलकारी बाई का जन्म बुंदेलखंड के एक गांव में 22 नवंबर को एक निर्धन कोली परिवार में हुआ था.

एएसएच/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें