हजारीबाग, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने लोक आस्था के महापर्व छठ के खरना के दिन Sunday को देश को 127वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और छठ को एकता का प्रतीक बताया.
Prime Minister मोदी द्वारा छठ पर्व का उल्लेख किए जाने पर बिहार, Jharkhand और पूर्वी India के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. हजारीबाग में लोग ‘मन की बात’ कार्यक्रम को परिवार सहित सुन रहे थे और जैसे ही Prime Minister ने छठ का जिक्र किया, घरों और मोहल्लों में खुशी की लहर दौड़ गई.
हजारीबाग के निवासी मनमीत अकेला ने से बातचीत में कहा कि इस समय लगभग हर घर में छठ की तैयारी चल रही है. ऐसे में Prime Minister द्वारा इस पर्व का उल्लेख किए जाने से इसका महत्व और बढ़ गया है. पहले यह पर्व मुख्य रूप से बिहार और Jharkhand तक सीमित माना जाता था, लेकिन अब Prime Minister के संबोधन के बाद देशभर में लोग छठ के महत्व को जानने के लिए उत्सुक होंगे.
वहीं, अनूप चंद्रवंशी ने कहा कि छठ हमेशा से एकता और लोक आस्था का पर्व रहा है. आज जब Prime Minister ने इसे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल किया तो इससे इस पर्व की ख्याति और बढ़ेगी. उन्होंने पहले भी social media के माध्यम से देशवासियों को छठ की बधाई दी थी, जिससे लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला.”
विश्वनाथ सोनी ने बताया, “हमारा पूरा परिवार नियमित रूप से Prime Minister की ‘मन की बात’ सुनता है. आज जब उन्होंने छठ पर्व की चर्चा की तो हमारे परिवार में खुशी का माहौल बन गया. इस समय सभी घरों में छठ की तैयारियां जोरों पर हैं, ऐसे में Prime Minister का यह संदेश बहुत प्रेरणादायी है.”
उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister मोदी के स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के आवाहन का असर पूरे देश में दिखा, लोग अब गर्व से भारतीय उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं. यह न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, बल्कि सांस्कृतिक गौरव को भी पुनर्स्थापित करता है.”
–
एएसएच/डीकेपी





