मियामी, 25 अक्टूबर . लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन के साथ इंटर मियामी ने ‘एमएलएस कप’ के पहले राउंड के प्लेऑफ सीरीज के शुरुआती मैच में शानदार जीत दर्ज की. मेसी के दो गोल ने इंटर मियामी को नैशविले एससी पर 3-1 से शानदार जीत दिलाई. यह मुकाबला Friday रात फोर्ट लॉडरडेल में खेला गया.
आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता लियोनेल मेसी को मैच शुरू होने से पहले 28 मुकाबलों में 29 गोल करने के लिए ‘गोल्डन बूट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नैशविले एससी के खिलाफ मुकाबले के 19वें मिनट में मेसी ने लुइस सुआरेज के क्रॉस पर डाइविंग हेडर लगाकर गोल किया. इसी के साथ मैच का खाता भी खुला.
यह शानदार मूव सर्जियो बुस्केट्स के साइडलाइन के पास गेंद छीनने से शुरू हुआ, जिन्होंने फिर रोड्रिगो डे पॉल को पास दिया. डे पॉल ने मेसी और सुआरेज के साथ शानदार तालमेल बनाते हुए यह गोल किया.
मुकाबले के 62वें मिनट इंटर मियामी ने अपनी बढ़त दोगुनी कर ली. जब इयान फ्रे की मदद से तादेओ अलेंदे ने हेडर से गोल करके मियामी को 2-0 से बढ़त दिलाई.
मेसी ने 90+6 मिनट में मुकाबले का अपना दूसरा गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया, लेकिन अतिरिक्त समय के 11वें मिनट में हनी मुख्तार ने गोल करते हुए आखिरकार नैशविले का खाता खोला.
इस जीत से मियामी ने बेस्ट-ऑफ-थ्री सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मैच 1 नवंबर को नैशविल में खेला जाएगा.
मेसी ने 3 साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर करने के ठीक एक दिन बाद यह मैच खेला. वह अब साल 2028 तक फ्लोरिडा में बने रहेंगे.
मैच से पहले मेसी को गोल्डन बूट ट्रॉफी प्रदान करने वाले एमएलएस कमिश्नर डॉन गार्बर ने अमेरिकी फुटबॉल पर मेसी के प्रभाव की बहुत प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने कभी सोचा भी होगा कि लियो इस क्लब, इस शहर और इस लीग के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्होंने मेजर लीग सॉकर की दिशा बदल दी है. हम पहले से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. मुझे लगता है कि तीन और साल का समय मिलना एक और तोहफा होगा.”
–
आरएसजी
You may also like

छठ पूजा: ट्रेनों में भूसे की तरह भरे यात्री, हकीकत छुपाने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कैमरा बैन, फरमान जारी!

IN-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

NDA का 'जीरो से हीरो' प्लान: पाटलिपुत्र की सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार बदले, रामकृपाल यादव और श्याम रजक पर दांव

मोकामा में मंच टूटने से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह गिरे, विडियो वायरल

पति की जीभ काटकर खाई और खून भी पिया फिर भाग` गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है




