पानीपत, 10 अगस्त . हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर चल रहे थे. यह तिरंगा यात्रा लघु सचिवालय में शहीद स्मारक पर संपन्न हुई, जहां शिक्षा मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यूएस टैरिफ पर कहा कि भारत चुनौतियों से नहीं डरता और आंख से आंख मिलाकर जवाब देगा.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि देश की आजादी लाखों लोगों की शहादत के बाद मिली है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र जीवन जीने के लिए वर्षों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तब देश को आगे बढ़ाने के बहुत सपने थे. इस सपने को लेकर हमारे देश का ध्वज तिरंगा झंडा बना.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि तिरंगे का भगवा रंग (केसरिया रंग) बलिदान और शौर्य का प्रतीक है, सफेद रंग सत्य पर चलने व शांति स्थापित करने को प्रेरित करता है, वहीं हरा रंग देश की समृद्धि व हरियाली की ओर लेकर जाने का प्रतीक है. अशोक चक्र का मतलब है देश रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं, निरंतर विकास की ओर चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया को चुनौती दे रहा है.
ढांडा ने कहा कि देश की जनता ने संकल्प लिया है कि आजादी के सौ वर्ष पूरे होने से पहले भारत को विश्व गुरु बनाएंगे, इसलिए इस संकल्प को सिद्धि तक ले जाने के लिए हिंदुस्तान का एक-एक बच्चा तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर ढांडा ने कहा कि भारत इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालूम था कि हम विश्व गुरु की बात कर रहे हैं तो ऐसी चुनौतियां आएंगी. इन चुनौतियों को भांप कर प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की है कि भारत में उत्पादित वस्तुओं को खरीदना चाहिए. अगर हिंदुस्तान के लोग ऐसा करते हैं तो हम अपनी चुनौतियों से निपट सकते हैं. इससे ज्यादा नुकसान उन लोगों का होगा जो आर्थिक प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
The post भारत चुनौतियों से नहीं डरता, आंख से आंख मिलाकर देगा जवाब : महिपाल ढांडा appeared first on indias news.
You may also like
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट'ˈ विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दीˈ के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथोंˈ में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन नेˈ गुस्से में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बसˈ इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब