New Delhi, 9 जुलाई . सोना और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है. दोनों कीमती धातुओं की कीमत में Wednesday को गिरावट देखने को मिली.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 887 रुपए कम होकर 96,085 रुपए हो गया है, जो कि पहले 96,972 रुपए था.
कल सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान सोने की कीमत 376 रुपए बढ़कर 96,972 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी का दाम 220 रुपए कम होकर 1,07,280 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,07,500 रुपए प्रति किलो था.
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.47 प्रतिशत गिरकर 96,015 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.30 प्रतिशत गिरकर 1,07,660 रुपए थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कॉमैक्स पर सोने की कीमत 3,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे आने के कारण यह 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है.
उन्होंने आगे कहा कि एमसीएक्स पर सोने को कमजोर रुपए से सीमित समर्थन मिला, लेकिन अमेरिका द्वारा टैरिफ की समयसीमा बढ़ाए जाने, व्यापार समझौते पर बातचीत की गुंजाइश रखने और सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने पर व्यापक रुझान मंदी का बना हुआ है. सोने के 95,000 रुपए और 96,500 रुपए के बीच कारोबार के दायरे में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. खबर लिखे जाने तक कॉमैक्स पर सोना करीब 0.52 प्रतिशत कम होकर 3,299.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.10 प्रतिशत कम होकर 36.96 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,923 रुपए या 26.15 प्रतिशत बढ़कर 96,085 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,263 रुपए या 24.71 प्रतिशत बढ़कर 1,07,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
–
एबीएस/
The post कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट first appeared on indias news.
You may also like
टीसीएस पहली तिमाही में 3% प्रॉफ़िट ग्रोथ दर्ज कर सकती है, ट्रम्प टैरिफ प्रभाव फोकस में रहेगा
'उदयपुर फाइल्स' पर बोले मदन राठौड़, फिल्म बनाने और कोर्ट जाने का अधिकार सभी को है
घाटावाली माताजी मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार
जादू-टोना से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने के गहने और मोटरसाइकिल बरामद
मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- अपनी संस्कृति और गरिमा के साथ पाई जा सकती है सफलता