New Delhi, 10 अगस्त . भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिसमें उन्होंने वोटों की चोरी का दावा किया था. भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल तब चुप रहते हैं जब वे चुनाव जीतते हैं. चुनाव में हारने के बाद चुनाव आयोग और ईवीएम को दोष देना शुरू हो जाता है.
से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे न तो किसी जांच के पक्ष में हैं और न ही खिलाफ. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है.
Himachal Pradesh और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि Himachal Pradesh और कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव जीता, तब भाजपा ने कभी यह नहीं कहा कि उन चुनावों में कोई गड़बड़ी हुई. विपक्ष को चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बजाय उसके कार्यों का सम्मान करना चाहिए.
भाजपा सांसद ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह बयान इसलिए जरूरी था क्योंकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संदेह जता रहे हैं.
चंदोलिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल भारत के वायुसेना प्रमुख के बयान को नहीं मान रहे और पाकिस्तान के हित में बोल रहे हैं.
उन्होंने विपक्ष पर पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी आस्था भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है. साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर Lok Sabha की कार्यवाही बाधित करने और ऑपरेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर चर्चा से बचने का भी आरोप लगाया.
–
डीकेएम/केआर
The post निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है: योगेंद्र चंदोलिया appeared first on indias news.
You may also like
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोगुना हुआ परिवहन भत्ता
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध
कटिहार में धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद, हिंदू संगठन ने रोकी प्रार्थना सभा
बढ़ते शेरों से बढ़ रही गिर के वनों की पहचान – भूपेंद्र यादव
फतेहाबाद में पिता ने बेटे को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी