मुंबई, 22 जून . केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि भारत हर चुनौती का करारा जवाब देने में सक्षम है. वह रविवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान एनआईए की कार्रवाई और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. मोदी सरकार पूरी ताकत से आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है. जो भी भारत को चुनौती देने की हिम्मत करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है. इस तरह के अभियान इस बात का प्रमाण हैं कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है. जो कायरता से हमारे भाई-बहनों की जान लेते हैं, उन्हें भारत 144 करोड़ लोगों की ताकत से जवाब देगा.”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को मुंबई में आयोजित लोक कल्याण जनता दरबार में नागरिकों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार इस पर काम कर रहे हैं. जब-जब मुंबई आता हूं, जनता दरबार लगाना और लोगों से मिलना मेरी प्राथमिकता रहती है.”
उन्होंने कहा कि हर रविवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी वह क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहते हैं. सभी की समस्याएं समझते हैं और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं. उन्होंने बताया कि झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों, बीएमसी और म्हाडा से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए वह लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं.
मुंबई नॉर्थ के सांसद के तौर पर एक साल की उपलब्धियों पर पीयूष गोयल ने कहा, “हमारा फोकस गरीबों, झोपड़पट्टी में रहने वालों और हर जरूरतमंद पर है. बीएमसी, म्हाडा और अन्य संस्थाओं के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. आने वाले समय में पूरे क्षेत्र में विकास की लहर दिखाई देगी.”
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें
घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्यों दिया यह बयान