एजबेस्टन, 3 जुलाई . इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल के बेहतरीन दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल समाप्त होने तक भारत ने सात विकेट पर 564 रन बना लिए हैं. गिल 265 और आकाश दीप बिना खाता खोले खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने एजबेस्टन में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं तो कई बड़े रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. दूसरे सेशन की समाप्ति तक 265 रन बना चुके गिल तेजी से अपने तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. अगर वह तिहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऐसा करने वाले बतौर कप्तान पहले और कुल तीसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. गिल ने लंच के बाद 311 गेंद पर अपना दोहरा शतक किया. चायकाल पर वह 380 गेंद पर तीन छक्के और 30 चौके की मदद से 265 रन पर नाबाद थे.
शुभमन गिल ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह इंग्लैंड में 150 रन या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. एजबेस्टन में 2018 में विराट कोहली का बनाया 149 रन का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ दिया है. एजबेस्टन में तेंदुलकर, विराट, पंत और रवींद्र जडेजा के बाद शतक बनाने वाले विराट पांचवें बल्लेबाज बने हैं.
रवींद्र जडेजा के पास भी इस मैच में शतक बनाने का मौका था. लेकिन, वह 89 के स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा ने छठे विकेट के लिए गिल के साथ 203 रन की अहम साझेदारी की. दूसरे दिन के पहले दो सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए. पहले सेशन में जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए जबकि दूसरे सेशन में वाशिंगटन सुंदर 42 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर ने गिल के साथ सातवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की.
इंग्लैंड के गेंदबाजों को शुभमन गिल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर परेशान किया है.
इंग्लैंड अबतक सात गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है. क्रिस वोक्स को दो विकेट मिले हैं. कार्स, टंग, स्टोक्स, शोएब बशीर और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए हैं.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें