बीजिंग, 9 अक्टूबर . तुर्कमेनिस्तान की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष दुन्यागोजेल गुलमानोवा के निमंत्रण पर, चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लेजी ने ‘तटस्थता मित्र समूह’ के सदस्य देशों के संसदीय नेताओं की दूसरी बैठक में एक वीडियो भाषण दिया.
चाओ लेजी ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पिछले पांच वर्षों में ‘तटस्थता मित्र समूह’ ने अपने मूल के रूप में एक तटस्थ नीति की वकालत की है और समान विचारधारा वाले देशों के लिए समझ और आपसी विश्वास को बढ़ाने, आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने और बहुपक्षवाद का अभ्यास करने के लिए एक उपयोगी मंच का निर्माण किया है.
चाओ लेजी ने बताया कि इस बैठक का विषय, ‘अंतर-संसदीय संवाद: विश्व शांति और विश्वास सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण उपाय’, समयानुकूल और दूरगामी महत्व का है. विधायी निकायों की जिम्मेदारी है कि वे निष्पक्ष और उचित वैश्विक शासन को बढ़ावा देने और मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में सकारात्मक योगदान दें.
चीन ‘तटस्थता मित्र समूह’ के सदस्य देशों के साथ मिलकर चार वैश्विक पहलों को लागू करने, एकता और सहयोग को मजबूत करने, बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करने, वैश्विक शासन में सुधार करने और संयुक्त राष्ट्र से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मीडिया वाले सीख ले ये 5 AI टूल्स, जानिए डेली वर्क में कहां-कहां होते हैं यूज
ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर आज 4.62 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन
अयोध्या में जोरदार धमाका, 5 की दर्दनाक मौत — दूर-दूर तक हिल गईं खिड़कियां और दरवाजे
मप्रः मुख्यमंत्री आज उज्जैन प्रवास पर, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा` दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम