Mumbai , 6 अगस्त . अभिनेता-निर्देशक कायोज ईरानी की पहली निर्देशित फिल्म ‘सरजमीन’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस सफलता के बाद कायोज ने अपनी अगली प्रोजेक्ट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह गंभीर फिल्म से इतर अब कॉमेडी फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं.
कायोज ने समाचार एजेंसी से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने करियर और भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बताया. कायोज ने कहा कि उनका सपना हमेशा से निर्देशक बनना था. हालांकि, करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में एक्टिंग का मौका दिया, जिसमें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था. कायोज ने फिल्म में काम करने की वजह भी बताई. उनका मानना है कि फिल्म में काम करने की वजह से एक अभिनेता के नजरिए को समझने में काफी मदद मिली.
उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि अभिनय करने से मुझे यह समझने में मदद मिलेगी कि एक अभिनेता कैमरे के सामने क्या महसूस करता है. 200 लोगों की क्रू, लाइट्स और सेट का प्रेशर, ये सब मैं अनुभव करना चाहता था.”
‘सरजमीन’ के बारे में बात करते हुए कायोज ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है. यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि या एक्शन से ज्यादा पारिवारिक रिश्तों और भावनात्मक संघर्ष की कहानी है. उन्होंने कहा, “मुझे बाहरी संघर्ष से ज्यादा आंतरिक संघर्ष की कहानियां आकर्षित करती हैं. ‘सरजमीन’ मेरे लिए एक फैमिली-ड्रामा है, जो प्यार और रिश्तों की गहराई को दिखाता है.”
अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में कायोज ने बताया कि वह एक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “यह जरूरी नहीं कि मैं हमेशा गंभीर फिल्में बनाऊं. मेरे लिए कहानी का मुझसे व्यक्तिगत जुड़ाव महत्वपूर्ण है. कॉमेडी के बाद मैं कुछ अलग भी करना चाहूंगा.”
कायोज को निर्देशन की प्रक्रिया बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, “मॉनिटर के पीछे बैठकर कहानी में डूब जाना मुझे बहुत अच्छा लगता है. अगर दर्शक मुझे स्वीकार करते हैं, तो मैं सालों तक निर्देशन करता रहूंगा.”
‘सरजमीन’ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
–
एमटी/एएस
The post कॉमेडी मूवी बनाना चाहते हैं कायोज ईरानी, बोले- ‘जरूरी नहीं हमेशा गंभीर फिल्में बनाऊं’ appeared first on indias news.
You may also like
'तेजस्वी यादव की आपराधिक प्रवृत्ति बेनकाब', चुनाव आयोग की नोटिस पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर BJP का खुलासा, जानें
UPSC की बड़ी पहल: अब E-mail पर तुरंत दी जाएगी नई भर्तियों की जानकारी, क्योंकि खाली रह जाते हैं पद
नाक से ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, 2 साल की बच्ची को पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की
30 दिन बाद आएगी 'दिल मद्रासी', मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर