कुल्लू, 15 सितंबर . Himachal Pradesh के कुल्लू जिले के अखाड़ा बाजार में भारी बारिशों से हुए भूस्खलन ने स्थानीय लोगों का जीवन उजाड़ दिया है. राहत कार्यों के बावजूद, प्रभावित परिवार अब घर खाली कर किराए के मकानों में शरण लेने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल पुनर्वास योजना बनाने की मांग की है.
3 सितंबर को हुए प्राकृतिक आपदा में करीब 12-13 लोग मलबे के नीचे दब गए, और कई घरों को नुकसान पहुंचा. प्रभावित लोगों ने Government से पुनर्वास योजना बनाने की मांग की है. इसी मुद्दे को लेकर प्रभावित लोगों ने Monday को जिला उपायुक्त (डीसी) से मुलाकात की.
वार्ड नंबर 2 की पार्षद कुब्जा ठाकुर ने बताया, “भूस्खलन से दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं. लोग घर छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर हैं. खाने-पीने की व्यवस्था भी मुश्किल हो रही है. हमने डीसी से मुलाकात की और किराया भत्ता देने की मांग रखी. साथ ही, Chief Minister को ज्ञापन भेजकर पूरे क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित करने की अपील की है.” उन्होंने पुनर्वास योजना के तहत स्थायी आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया.
अखाड़ा बाजार के स्थानीय निवासी अभिनव वसिष्ठ ने बताया कि पूरे बाजार में लगभग डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में मकानों को खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा, “भूस्खलन के बाद मिट्टी का कटाव तेज हो गया है. प्रशासन को जल्द सुरक्षा दीवार लगानी चाहिए. जियोलॉजिकल टीम से सर्वे करवाकर पौधरोपण किया जाए, ताकि जमीन स्थिर हो सके और भविष्य में कोई हादसा न हो.”
स्थानीय निवासी विवेक सूद ने आपदा के कारणों के बारे में बताते हुए कहा, “उनका परिवार पीढ़ियों से यहां रह रहा है, लेकिन कभी इतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ.” उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, “अखाड़ा में ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम की कमी है. मठ के पास अवैज्ञानिक तरीके से बनी कॉलोनियां भूस्खलन को न्योता दे रही हैं. यदि सुधार न हुए, तो लोग लगातार विस्थापित होते रहेंगे.”
–
एससीएच
You may also like
Gold And Silver Price Before Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव ने लगाई और छलांग, खरीदने से पहले यहां देखें कीमत
ये बैंक दे रहा है एफडी पर 8.10% का ब्याज, इस अवधि में मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने JJM को लेकर घेरा भाजपा सरकार को, कहा- लूट और झूठ की सरकार चल रही
Zoho Mail पर ऐसे ट्रांसफर करें Gmail का डेटा, ये है सबसे आसान तरीका
3000 करोड़ रुपये के इस IPO का GMP पेश कर रहा है निराशाजनक तस्वीर, क्या निवेशकों की उम्मीद पूरी होगी