पटना, 23 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. चुनावी साल के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को विशाल जनसभा भी संबोधित करेंगे. इसी बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने न्यूज एजेंसी को अहम जानकारी दी.
दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे, जहां वह पटना के नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ बिहटा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे.
उन्होंने आगे जानकारी दी कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय आएंगे. इसी दौरान वह रोड शो भी करेंगे, जहां सभी लोग उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसद, विधायक और विधान परिषद के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. साथ ही संगठन को लेकर भी चर्चा करेंगे.
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “ज्योति मल्होत्रा ने देश के साथ गद्दारी करने का काम किया. ऐसे गद्दार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की हरकत करने वाले इंसान को भगवान ऐसी सजा दे, ताकि कोई दोबारा देश के साथ गद्दारी करने की हिम्मत न कर सके.”
वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पूरा विपक्ष परेशान हो जाता है.
नीरज कुमार ने से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं, अपने साथ विकास की सौगात लेकर आएंगे. विकास के पैमाने पर बिहार आगे बढ़ रहा है. स्वाभाविक रूप से बिहार की जनता को बदलाव की उम्मीद है. वह लालू यादव या महागठबंधन के नेताओं की तरह नहीं हैं, संपत्ति खरीदने के इरादे से नहीं आ रहे हैं. नौकरी के बदले जमीन लेने नहीं आ रहे हैं, प्रधानमंत्री बिहार के विकास को गति देने आ रहे हैं. लेकिन विपक्ष उनके दौरे से ही परेशान हो जाता है.”
–
एसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Namaz At Tirumala: तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में शख्स ने पढ़ी नमाज, बंगाल का है रहने वाला, घटना से भक्तों में गुस्सा
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक
नीतीश के मंत्री ने तेजस्वी को बताया फर्जी हिंदू, चुनाव नजदीक होते ही तीखी हुई जुबान
रिषड़ा में पूर्णम का हुआ भव्य स्वागत
पत्नी के हत्या का आरोपित गिरफ्तार