New Delhi, 7 अगस्त . आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने ट्रंप के इस कदम को दोहरे मापदंड का प्रतीक बताया और अपील की है कि वह भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापिस लें.
Thursday को से बातचीत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी स्वयं रूस से यूरेनियम, रसायन, उर्वरक और धातुओं का आयात करते हैं, फिर भी उन पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई.
मित्तल ने सवाल उठाया कि जब यूरोपीय देशों ने पिछले साल रूस के साथ 68 अरब डॉलर का व्यापार किया, तो उन पर समान टैरिफ क्यों नहीं लगाया गया. आप सांसद ने इसे दोहरा मापदंड करार देते हुए एक समान नीति अपनाने की मांग की. उन्होंने ट्रंप को चेतावनी दी कि भारत न तो दबाव में झुकेगा और न ही उनकी अनुचित मांगों को स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत चल रही थी, और ट्रंप को इस तरह के कदम उठाने से पहले सहमति बनानी चाहिए थी.
उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो ट्रंप को इसके परिणामों पर विचार करना होगा. मेरी ट्रंप से अपील है कि वह भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चीन यात्रा पर कहा कि ऐसी विदेश यात्राएं सामान्य हैं और इस दौरान कूटनीतिक, राजनीतिक और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा स्वाभाविक है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आवश्यक है और इसे जारी रखना चाहिए.
मित्तल ने सहयोग की भावना पर बल देते हुए कहा कि भारत को सभी देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का कारण भारत की चीन यात्रा है, तो यह उचित नहीं है.
–
डीकेएम/केआर
The post ट्रंप को भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लेना चाहिए: ‘आप’ सांसद अशोक कुमार मित्तल appeared first on indias news.
You may also like
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
खाँसी से रात कटती है? जानें अस्थमा के लक्षण और बचाव के प्रभावी तरीके
कड़े पहरे में लालकिला, सुरक्षा में लगाए गए 500 CCTV कैमरे, मोर्चा संभाल रहे इतने कमांडो