पुणे, 4 जुलाई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पुणे में जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपस्थित रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ का नारा लगाया, जिसने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया.
विपक्षी दलों ने इसे मराठी अस्मिता के खिलाफ बताकर शिंदे पर निशाना साधा. हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का बचाव करते हुए कहा, “मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि पहले भी, जब चिकोड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया था, तो शरद पवार ने ‘जय महाराष्ट्र, जय कर्नाटक’ कहा था. क्या इसका मतलब यह है कि शरद पवार को कर्नाटक अधिक और महाराष्ट्र कम पसंद है?
उन्होंने आगे कहा कि यह संकुचित सोच है कि ‘जय गुजरात’ कहने से किसी की मराठी अस्मिता कम हो जाती है. मराठी मानुष का दृष्टिकोण व्यापक है, उसे संकुचित नहीं करना चाहिए. हम एक भारत के लोग हैं. हम सारे लोग भारतीय हैं. हमें पहला अभिमान महाराष्ट्र का होना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम दूसरे राज्य का अपमान करें.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल के भाषा विवादों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है, लेकिन भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मराठी न बोलने के कारण लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर एफआईआर दर्ज की है और कार्रवाई की जा रही है.”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई इस तरह का भाषा विवाद पैदा करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमें अपनी मराठी पर गर्व है, लेकिन भारत की किसी भी भाषा के साथ इस तरह से अन्याय नहीं किया जा सकता है, हमें यह ध्यान में रखना होगा. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेजी को अपनाते हैं और हिंदी पर विवाद पैदा करते हैं. यह कैसी सोच है और यह कैसी कार्रवाई है? इसलिए कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी घड़ा, लाखों लीटर पानी भरने के बाद भी रहता खाली, आज भी बना है रहस्य
आज का कन्या राशि का राशिफल 5 जुलाई 2025 : काम का दबाव अधिक होगा लेकिन सफलता पाएंगे
शादी में नहीं मिला दहेज तो करा दी बेटे की दूसरी शादी, नई नवेली बहू ने कर दी पहली बहू की हत्या और फिर...
H-1B अकेला नहीं, काम के लिए अमेरिका जाने के हैं 5 रास्ते, जान लें सबकी शर्तें
Aaj Ka Ank Jyotish 5 July 2025 : मूलांक 8 वाले कार्यक्षेत्र में मेहनत से पाएंगे लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल