New Delhi, 16 अक्टूबर . Bollywood की सुपरहिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा social media पर भी अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.
एक्ट्रेस social media पर फनी वीडियोज से लेकर माइंड चैलेंजिंग गेम्स भी पोस्ट करती हैं, लेकिन अब उन्हें उगदार मेगा यूथ फेस्टिवल में देखा गया, जहां उन्होंने हजारों लोगों के सामने मंच पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो social media पर खूब पसंद किया जा रहा है.
अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो मंच पर खड़ी होकर सबके सामने विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर रही हैं. उन्होंने इस मौके पर ट्रेडिशनल और सिंपल साड़ी पहनी है और मंच से ‘विष्णु सहस्रनाम’ का पाठ किया.
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनके पास पूरा वीडियो नहीं है.
एक्ट्रेस ने यह गायन उगदार मेगा यूथ फेस्टिवल में किया, जो इस्कॉन टेंपल की तरफ से आयोजित होता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर ले जाना और सही-गलत की पहचान करवाना है.
अदा के लेटेस्ट वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपकी खूबसूरत आवाज में विष्णु सहस्रनाम सुनने को मिला. यह हमारे लिए खास है, भगवान विष्णु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है कि भगवान विष्णु की आप पर विशेष कृपा है.”
इससे पहले अदा शर्मा का शिव तांडव स्तोत्र के गायन का वीडियो social media पर वायरल हुआ था. उन्होंने महाकुंभ 2025 में भी शिव तांडव स्तोत्र का गायन किया था. एक्ट्रेस ने हमेशा सनातन धर्म, सच्चाई और हिंदुत्व की बात की है.
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था. इस फिल्म ने नौ दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया था.
–
पीएस/एबीएम
You may also like
धमतरी : भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है : टंकराम वर्मा
रांची नगर निगम और पुलिस ने सदर अस्पताल के आसपास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के` बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन` देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
पंजाब: सीबीआई ने आईपीएस के घर से बरामद किए 5 करोड़ नकद व गहने