Next Story
Newszop

कोटा में शुरू होगा 'नमो टॉय बैंक', लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से वंचित बच्चों के चेहरों पर आएगी मुस्कान

Send Push

कोटा, 9 जुलाई . Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की अनूठी पहल के तहत राजस्थान के कोटा में ‘नमो टॉय बैंक’ की स्थापना की जाएगी. इस पहल के तहत वंचित और जरूरतमंद बच्चों तक खिलौना पहुंचाया जाएगा. खास बात यह है कि इस पहल का संचालन स्कूली बच्चे करने वाले हैं.

इस टॉय बैंक का उद्देश्य समाज के उन वंचित और जरूरतमंद बच्चों तक खिलौने पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण खेल के साधनों से वंचित हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे स्कूली बच्चे ही संचालित करेंगे.

इस पहल के जरिए बच्चे अपने पुराने और अनुपयोगी खिलौनों को इकट्ठा करके जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाएंगे, ताकि उनके चेहरों पर भी मुस्कान लाई जा सके.

Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने इस अवसर पर कहा कि बचपन में खिलौने बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन होते हैं. लेकिन, जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो ये खिलौने उनके लिए अनुपयोगी हो जाते हैं. ऐसे में इन खिलौनों को उन बच्चों तक पहुंचाया जाना चाहिए जो इनसे वंचित हैं.

‘नमो टॉय बैंक’ इसी दिशा में एक सामूहिक प्रयास है. उन्होंने बताया कि इस टॉय बैंक को बच्चे ही चलाएंगे, जिससे उनमें सहयोग, दान और दूसरों की मदद करने की भावना विकसित होगी. यह पहल न केवल बच्चों के बीच संस्कारों को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करेगी.

इस पहल के तहत स्कूली बच्चे अपने पुराने खिलौने, खेल का सामान और अन्य उपकरण टॉय बैंक में जमा करेंगे. इसके बाद इन्हें जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जाएगा. यह प्रक्रिया बच्चों में जिम्मेदारी और दूसरों के प्रति संवेदनशीलता का भाव पैदा करेगी.

ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में बचपन से ही दूसरों के अभाव को दूर करने और सहयोग करने की भावना विकसित होगी, जो हमारी संस्कृति और संस्कारों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. ‘नमो टॉय बैंक’ का लक्ष्य है कि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए. यह पहल समाज के उन बच्चों को खुशी देगी, जिन्हें संसाधनों की कमी के कारण खेलने का अवसर नहीं मिलता.

वीकेयू/जीकेटी

The post कोटा में शुरू होगा ‘नमो टॉय बैंक’, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से वंचित बच्चों के चेहरों पर आएगी मुस्कान first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now